ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ NCR गुरुग्रामआंधी से कई पेड़ उखड़े

आंधी से कई पेड़ उखड़े

गुरुग्राम। शहर में रविवार शाम को तेज आंधी के साथ हुई हल्की बारिश से मौसम

आंधी से कई पेड़ उखड़े
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवSun, 30 May 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। शहर में रविवार शाम को तेज आंधी के साथ हुई हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया। हालांकि, 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी से जगह-जगह कई पेड़ उखड़ गए। कई स्थानों पर बिजली के खंभे और तार टूट गए। जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के 150 फीडर देर शाम तक ब्रेकडाउन रहे।

सेक्टर-4 में खड़ी कार पर पेड गिर गया और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि लाइनों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन से चार दिन में बारिश हो सकती है।

रविवार सुबह से तेज धूप के कारण भीषण गर्मी रही, लेकिन शाम आंशिक रूप से बादल छाने लगे। करीब पौने पांच बजे अचानक घने बादल छा गए। बारिश की बजाय तेज आंधी चलने लगी। पांच बजे के बाद आंधी की रफ्तार इतनी बढ़ गई कि जिला में छोटे-बड़े कई पेड़ धराशायी हो गए। वहीं बिजली के खंभे व तारों के अलावा कई ट्रांसफार्मर भी नीचे आ गिरे। इससे बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई। करीब 45 मिनट तक चली तेज आंधी के बाद हल्की बारिश भी हुई।