ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामदुकानदारों और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

दुकानदारों और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

गुरुग्राम। शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। सफाई व्यवस्था बनाए...

दुकानदारों और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवThu, 22 Oct 2020 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए नागरिकों को सहयोग करने के उद्देश्य से स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। गुरुवार को नगर निगम गुरुग्राम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर कुलदीप सिंह जोन-3 क्षेत्र के सफाई अधिकारियों और स्वच्छता सैनिकों के साथ वार्ड-34 स्थित मारुति विहार कॉलोनी में पहुंचे। यहां पर पार्क में उपस्थित नागरिकों व आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनसे आह्वान किया कि वह गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। प्रत्येक घर में दो डस्टबिन रखें तथा गील व सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में ही डालें। इसके बाद टीम ने वार्ड-32 स्थित व्यापार केन्द्र मार्केट में मार्केट एसोसिएशन के साथ मिलकर दुकानदारों को स्वच्छता बनाए रखने, दो डस्टबिन का उपयोग करने तथा पॉलीथीन मुक्त मार्केट बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में नगर निगम के वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक, सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, फील्ड सुपरवाईजर श्रीकांत सहित आरडब्ल्यूए एवं मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें