ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामसिग्नेचर टावर पर लीकेज लाइन की मरम्मत कराई

सिग्नेचर टावर पर लीकेज लाइन की मरम्मत कराई

सिग्नेचर टॉवर पर लीकेज मास्टर पाइप लाइन के मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। यहां पर काफी दिनों से लाइन लीकेज...

सिग्नेचर टावर पर लीकेज लाइन की मरम्मत कराई
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवSat, 23 Jan 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सिग्नेचर टावर पर लीकेज मास्टर पाइप लाइन के मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। यहां पर काफी दिनों से पानी की लाइन लीकेज थी। जिससे पानी सड़क पर बह रहा था। 21 जनवरी को हिन्दुस्तान लाइव में खबर प्रकाशित होने के बाद जीएमडीए अधिकारी हरकत में आए। कर्मचारियों को लगाकर पाइप लाइन पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। इससे अब क्षेत्र में पानी की बर्बादी नहीं होगी। वहीं, जीएमडीए ने लाइन की मरम्मत करने के लिए खोदे गए गड्ढे अभी नहीं भरे है। जिसमें गिरने से कोई हादसा हो सकता है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के कार्यकारी अभियंता अभिनव वर्मा ने कहा कि यह लाइन सेक्टर-29 को जाती है। जिससे एमजी रोड समेत आसपास एरियों में पानी की आपूर्ति होती है। बड़ी लाइन होने के कारण सप्लाई बंद करनी पड़ेगी। इसलिए पानी को बंद कर दिया गया। लाइन की मरम्मत करने के लिए ज्वाइंट को बदलना पड़ेगा। इसलिए गड्ढे को अभी खुला छोड़ रखा है। एक दो दिन के अंदर ज्वाइंट बदल कर गड्ढे को भर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि सिग्नेचर टावर पर लीकेज मास्टर पाइप लाइन की जीएमडीए द्वारा 30 जुलाई 2020 को भी मरम्मत कराई गई थी। लेकिन कुछ दिनों तक लाइन ठीक रहने के बाद पानी का प्रेशर बढ़ने पर फिर से लीकेज कोई गई। जिसको लेकर अब दूसरी बार लाइन की मरम्मत कराई गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें