ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामबड़े पैमाने पर की कपास की खेती

बड़े पैमाने पर की कपास की खेती

क्षेत्र के किसानों ने लगातार दूसरे साल कपास की नगदी फसल पर बड़े पैमाने पर भाग्य अजमाया है। चूंकि इस बार मौसम भी अच्छा है और बारिश भी ठीक हुई है। इसलिए किसानों की उम्मीद है कि पैदावार भी अच्छी होगी।...

बड़े पैमाने पर की कपास की खेती
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवWed, 25 Jul 2018 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखनगर। हमारे संवाददाता

क्षेत्र के किसानों ने लगातार दूसरे साल बड़े पैमाने पर कपास की फसल में भाग्य अजमाया है। फर्रुखनगर क्षेत्र में करीब तीन हजार एकड़ में कपास की खेती की जा रही है। किसानों को फसल अच्छी रहने की उम्मीद है तो फसल बिक्री की चिंता भी सता रही है। हालांकि मार्केट कमेटी का कहना है कि किसान फसल यहां लेकर आते हैं, तो व्यापारियों को बुलाकर खरीद कराएंगे।

किसान कलब के चेयरमैन राव मान सिंह, भारतीय किसान संघ के जिला युवा अध्यक्ष महेश यादव, राजपाल चौहान गुगाना, अजीत सिंह जोनियावास, शिव लाल यादव, राव महेंद्र सिंह, सुरेंद्र यादव, सुभाष सिसोदिया आदि ने बताया कि मौसम इसी प्रकार अनुकूल रहा तो फसल अच्छी हो सकती है। इधर, मार्केट कमेटी के सचिव मोहन जोवल ने बताया कि अगर किसान मंडी में कपास की फसल लेकर आते हैं तो विभिन्न मंडियों के व्यापारियों को फर्रुखनगर मंडी में बुलाकर कपास की बिक्री शुरू कराई जा सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें