ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामएसओपी का पालन न करने पर निरीक्षण टीम ने काटे चालान

एसओपी का पालन न करने पर निरीक्षण टीम ने काटे चालान

रेवाड़ी। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह द्वारा कोविड महामारी के दौरान फल सब्जियों, किरयाना, दवाईयों व...

एसओपी का पालन न करने पर निरीक्षण टीम ने काटे चालान
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवThu, 13 May 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

रेवाड़ी। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह द्वारा कोविड महामारी के दौरान फल सब्जियों, किरयाना, दवाईयों व एम्बुलैंस के रेट निर्धारित किए गए है तथा दुकानदारों को एसओपी का पालन करने के निर्देश दिए हुए हैं। इसका निरीक्षण करने के लिए डीएमसी दिनेश यादव की टीम ने बृहस्पतिवार को रेवाड़ी व धारूहेड़ा नपा क्षेत्रों में एसओपी का पालन न करने पर रेवाड़ी शहर में 24 दुकानों व धारूहेड़ा में 4 दुकानों के चालान किए। निरीक्षण टीम द्वारा निरीक्षण करने पर पाया गया कि दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए सर्कल नहीं बने हुए थे और ग्राहक बिना सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सामान खरीद रहे थे। निरीक्षण टीम ने दुकानदारों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी की पालना सुनिश्चित करें। उनका यह निरीक्षण अभियान लगातार जारी रहेगा। दुकानदारों को चाहिए कि वे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन का साथ दें यह नहीं की अपनी मनमर्जी काम करे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें