ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामपंचायत कर अहीर रेजिमेंट बनाने पर जोर दिया

पंचायत कर अहीर रेजिमेंट बनाने पर जोर दिया

फर्रुखनगर। गांव खेडा झांझरौला में रविवार को अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर...

पंचायत कर अहीर रेजिमेंट बनाने पर जोर दिया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवMon, 01 Feb 2021 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखनगर। गांव खेडा झांझरौला में रविवार को अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर अहिरवाल युवा सेना संगठन के तत्वाधान में एक दिवसीय पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें इलाके के सैंकडों यद्धुवंसियों ने हिस्सा लिया और अहिरवाल को एजूटता में पिरोकर सरकार से अपनी मांग पूरी कराने पर विचार विर्मश किया गया। सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज यादव शिकोहपुर, सुमित यादव, राव रामधन खेडा, प्रदेश अध्यक्ष विनोद यादव, महामंत्री मिंटू यादव, जिला परिषद के उप प्रमुख संजीव राव, अधिवक्ता संदीप यादव, मोनू यादव खेडकी दौला, महेश मुकदम, ओमसिंह यादव, प्रिसं यादव आदि वक्ताओं ने बताया कि आज की पंचायत का मुख्य उदेश्य अहिर रेजीमेंट को बल देना है। यद्धु कुल वीरों के जोश व सहयोग के लिए अहिरवाल युवा सेना 5000 प्रहरियों को जोड़ कर जन आदोंलन खड़ा करने के मिशन पर जुटी है। अहीर रेजिमेंट का हक है देश में यादवों की करीब 27 करोड़ की आबादी होने के बावजूद भी वह पिछले 70 सालों से अपने हक से वंचित है। जो सम्मान उन्हें मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। हैरत की बात तो यह है कि कभी लोकसभा सदन में अहीरवाल का नेतृत्व करते हुए 85 सांसद चुन कर जाते थे। लेकिन ऐसा क्या हो गया कि धीरे धीरे यह संख्या कम होती जा रही है। महेश मुकदम वज़ीराबाद ने सभी को एकता से कार्य करने एवम अहीर रेजिमेंट स्वाभिमान की लड़ाई को जारी रखने की सभी के सहयोग की कामना के साथ समाज मे एकता बनाए रखने का विश्वास जताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें