ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामसंगीत की धुन पर बर्फ पर आइस स्केटिंग के करतब दिखाए

संगीत की धुन पर बर्फ पर आइस स्केटिंग के करतब दिखाए

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन की ओर से एंबियेंस मॉल में आयोजित पहली राज्य स्तरीय ओपन प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को स्पीड स्केटिंग और फिगर स्केटिंग के मुकाबले...

संगीत की धुन पर बर्फ पर आइस स्केटिंग के करतब दिखाए
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवTue, 19 Sep 2017 08:07 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन की ओर से एंबियेंस मॉल में आयोजित पहली राज्य स्तरीय ओपन प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को स्पीड स्केटिंग और फिगर स्केटिंग के मुकाबले हुए। खिलाड़ियों ने हिन्दी और अंग्रेजी संगीत पर बर्फ के ऊपर कई तरह के करतब दिखाए। रूस से आई प्रशिक्षिका एल टीमिवा ने खिलाड़ियों को आइस स्केटिंग खेल की कला से अवगत कराया। लावण्या, चिन्मय, जतिन और सिमरन ने हिन्दी और अंग्रेजी गीतों पर बर्फ के ऊपर फिंगर स्केटिंग के हैरतअंगेज करतब कर सबका मन मोह लिया। वहीं अद्धव ने स्पीड स्केटिंग में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेंद्र लोहान ने बताया कि बुधवार को प्रतियोगिता का समापन होगा। आखिरी दिन खिलाड़ी बिना किसी सेफ्टी गार्ड के सभी इवेंट करके दिखाएंगे। इस मौके पर आईस स्केटिंग प्रशिक्षकों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव प्रवीण जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र सुहाग, प्रदेश सचिव सुमन चुघ और बेबी सोनी, शमशेर सैनी, महाबीर शर्मा, रामकुमार भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें