Historic Groundbreaking Ceremony for Gurugram Metro Expansion on September 5 ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के भूमि पूजन को लेकर तैयारियां चल रही, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsHistoric Groundbreaking Ceremony for Gurugram Metro Expansion on September 5

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के भूमि पूजन को लेकर तैयारियां चल रही

गुरुग्राम में 5 सितंबर को ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण का भूमि पूजन होगा। जीएमडीए कार्यालय के सामने होने वाले इस समारोह की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन ने बैठक की। केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 3 Sep 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के भूमि पूजन को लेकर तैयारियां चल रही

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण के निर्माण के तहत पांच सितंबर को होने वाली भूमि पूजन की तैयारियां जिला प्रशासन की तरफ से करवाई जा रही हैं। जीएमडीए के सेक्टर-44 स्थित कार्यालय के सामने भूमि पूजन का समारोह होगा, जिसके लिए टैंक लगाया जा रहा है। आसपास लगती सड़कों और पार्किंग परिसर की सफाई करवाई जा रही है। इस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को जिला उपायुक्त अजय कुमार ने बैठक ली। जिला उपायुक्त ने अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-44 स्थित जीएमडीए कार्यालय के सामने मेट्रो का भूमि पूजन करने के बाद सेक्टर-51 स्थित गुरुग्राम विश्व विद्यालय परिसर में जनसभा का आयोजन होगा।

भूमि पूजन के बाद केंद्रीय आवासन एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनसभा को संबोधित करेंगे। जिला उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम गुरुग्रामवासियों के लिए ऐतिहासिक अवसर है। ऐसे में सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। भूमि पूजन समारोह सफल और गरिमामयी ढंग से संपन्न हो सके। उन्होंने अधिकारियों को यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, बैठक व्यवस्था और मंच सज्जा से संबंधित सभी तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह मेट्रो विस्तार केवल यातायात सुविधा का विस्तार नहीं बल्कि गुरुग्राम के समग्र विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इससे शहर की आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक प्रगति को नई गति मिलेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं। इस मौके पर एडीसी वत्सल वशिष्ठ, डीसीपी मुख्यालय अर्पित जैन, एसडीएम संजीव सिंगला, डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार, जीएमआरएल के डीजीएम मधुर गोयल, सीपीएम आरपी गुप्ता आदि मौजूद रहे। शहरवासियों के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम मेट्रो विस्तार परियोजना शहरवासियों के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता विकास को नई दिशा देने की है। यह मेट्रो परियोजना उसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। राव ने कहा कि यह मेट्रो केवल एक परिवहन प्रणाली नहीं होगी, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए आधुनिक और टिकाऊ शहरी ढांचे की मजबूत नींव साबित होगी। इससे प्रतिदिन लाखों यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी, लोगों का समय बचेगा, ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और प्रदूषण में कमी आएगी। यह परियोजना पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।