राव नरबीर सिंह ने विकास कार्यों के शिलान्यास कर जन समस्याएं सुनीं
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने धनवापुर में अजीत स्टेडियम और महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। मंत्री ने...

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को गुरुग्राम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने धनवापुर गांव में अजीत स्टेडियम और एक महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। साउथ सिटी-एक में 18 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इन आयोजनों के दौरान मंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों और निवासियों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने पॉलिथीन मुक्त गुरुग्राम और वृक्षारोपण अभियान में जनभागीदारी का आह्वान किया। धनवापुर में स्टेडियम और सड़क का शिलान्यास, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं धनवापुर गांव में प्रस्तावित अजीत स्टेडियम का शिलान्यास करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि यह ग्रामीण युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने और क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद करेगा।
इसके बाद, उन्होंने धनवापुर अंडरपास से सामुदायिक केंद्र तक बनने वाली सड़क का भी शिलान्यास किया। उन्होंने जोर दिया कि यह सड़क वर्षों से लंबित थी और इसके निर्माण से गांववासियों को आवागमन में बहुत सुविधा मिलेगी, जो स्थानीय विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य जैसी विभिन्न समस्याएं मंत्री के सामने रखीं। राव नरबीर सिह ने सभी मुद्दों को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं का समाधान शीघ्र, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। साउथ सिटी-1 में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम के साउथ सिटी-1 स्थित ब्लॉक-एन, वार्ड संख्या 12 में 18 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण कार्य का भी विधिवत शिलान्यास किया। नारियल फोड़कर और भूमि पूजन कर उन्होंने इस परियोजना का शुभारंभ किया। मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम जैसे तेजी से विकसित हो रहे शहर में मजबूत सड़क ढांचा बुनियादी आवश्यकता है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यह नई सड़क साउथ सिटी-1 के निवासियों को आवागमन में सुविधा देगी और यातायात जाम की समस्या को कम करेगी। इन आयोजनों में मेयर राजरानी मल्होत्रा, पार्षद दिनेश दहिया, परमजीत चहल एसडीएम गुरुग्राम, संजीव सिंगला एसडीएम बादशाहपुर, और नागरिक व अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।