ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामहरियाणा आवास बोर्ड गुरुग्राम में 1719 फ्लैट बनाएगा

हरियाणा आवास बोर्ड गुरुग्राम में 1719 फ्लैट बनाएगा

हरियाणा आवास बोर्ड की ओर से बीपीएल-ईडब्ल्यूएस के लोगों के लिए गुरुग्राम में फ्लैट बनाए जाएंगे।बोर्ड ने गुरूग्राम में 1719 फ्लैट बनाने का फैसला किया है। बोर्ड के अध्यक्ष जवाहर यादव ने कहा कि तीन...

हरियाणा आवास बोर्ड गुरुग्राम में 1719 फ्लैट बनाएगा
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवFri, 07 Sep 2018 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। वरिष्ठ संवाददाता

हरियाणा आवास बोर्ड की ओर से बीपीएल-ईडब्ल्यूएस के लोगों के लिए गुरुग्राम में फ्लैट बनाए जाएंगे। बोर्ड ने गुरुग्राम में 1719 फ्लैट बनाने का फैसला किया है।

बोर्ड के अध्यक्ष जवाहर यादव ने कहा कि तीन मंजिला फ्लैट लाइसेंसधारी कालोनियों में बनाए जाएंगे। पात्र लाभार्थियों को 5.85 लाख रुपए के किफायती अनुमानित मूल्य पर आवंटित किए जाएंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 सितंबर है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी प्रधान मंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना लाभ 6.5 प्रतिशत की दर से भी ले सकते हैं। पीएमएवाई के तहत शहरी विकास विभाग द्वारा पंजीकृत आवेदक भी 2.5 लाख रुपये तक सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें