कैथल सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर सुशासन पुरस्कार वितरित किए। विभिन्न विभागों को डिजिटल हरियाणा के विकास में योगदान के लिए सम्मानित किया...

गुरुग्राम,प्रमुख संवादददाता। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती एवं सुशासन दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सुशासन के माध्यम से डिजिटल हरियाणा के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए विभिन्न विभागों को तीन राज्य स्तरीय, छह राज्य प्रमुख योजनाओं और जिला स्तरीय सुशासन पुरस्कार प्रदान किए। पुरस्कार बुधवार को गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना (एमएमएसएवाई) के लिए सभी के लिए आवास विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। एक से 21 फरवरी, 2024 तक एक ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म के साथ लांच की गई इस परियोजना में 14 शहरों में जमीनें खरीदी गईं, जो सड़क, पानी की आपूर्ति, सीवरेज, प्रकाश व्यवस्था और हरित स्थानों जैसे बुनियादी ढांचे से सुसज्जित हैं। इसी प्रकार कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों को भी टोहाना धान पराली प्रबंधन मॉडल के सफल कार्यान्वयन के लिए पुरस्कार मिला। इस परियोजना से वायु की गुणवत्ता में सुधार, मृदा स्वास्थ्य में वृद्धि और बेहतर कृषि उत्पादकता हुई, जिससे पर्यावरण और स्थानीय कृषक समुदाय दोनों को लाभ हुआ। हरियाणा परियोजना निगरानी प्रणाली (एचपीएमएस) पोर्टल के माध्यम से 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली प्रतिष्ठित परियोजनाओं में बाधाओं का त्वरित समाधान प्रदान करने के लिए, सामान्य प्रशासन के अधिकारियों को पुरस्कार मिला। एचपीएमएस पोर्टल राज्य में विभिन्न विभागों और एजेंसियों द्वारा कार्यान्वित और समन्वित बुनियादी ढांचा आधारित परियोजनाओं की कार्यान्वयन प्रगति की निगरानी और मूल्यांकन करने में मदद करता है।
नगर परिषद अंबाला सदर द्वारा शुरू की गई मासिक पास प्रणाली और वेस्ट टू वंडर पार्क की अभिनव सार्वजनिक उपयोगिता वाली परियोजना की भी मुख्यमंत्री ने सराहना की। मुख्यमंत्री ने सामुदायिक शौचालयों के लिए मासिक पास प्रणाली को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए अधिकारियों को पुरस्कृत किया, जो पहले इस्तेमाल-और-भुगतान प्रणाली की प्रथा को प्रतिस्थापित करती है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) के अधिकारियों को भी मुख्यमंत्री से मासिक न्यूनतम शुल्क माफी पहल के लिए सुशासन पुरस्कार मिला, जिसका उद्देश्य घरेलू परिवारों को पर्याप्त वित्तीय राहत प्रदान करना है, विशेष रूप से मध्यम आय और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लाभ पहुंचाना है। छूट को बिलिंग प्रक्रिया में सहजता से एकीकृत किया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता नहीं है।
तीन राज्य स्तरीय पुरस्कार
मुख्यमंत्री ने नागरिक-केंद्रित सेवाओं को समयबद्ध और परेशानी मुक्त तरीके से लोगों तक पहुंचाने के लिए आज तीन विभागों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया। एचएमजीआईएस (https://mis.minesharyana.gov.in) के माध्यम से रियायतकर्ताओं, लाइसेंसधारियों और अन्य सहित सभी हितधारकों के लिए एक पारदर्शी और उपयोगकर्ता के अनुकूल व्यावसायिक वातावरण प्रदान करने के लिए, खान और भूविज्ञान विभाग के अधिकारियों को भी मुख्यमंत्री से पुरस्कार मिला। सुशासन कार्यक्रम के दौरान निपुण हरियाणा मिशन निगरानी प्रणाली के सफल कार्यान्वयन में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के अधिकारियों के समर्पित प्रयासों को देखते हुए उनको भी सम्मानित किया गया। विभाग को ग्रेड तीन तक सभी छात्रों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक कौशल प्रदान करने के लिए पुरस्कार मिला। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भी पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया में योगदान देने के लिए सुशासन पुरस्कार मिला। कैथल जिला सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले जिलों में से एक है। इस दौरान, मुख्यमंत्री ने कैथल (प्रथम स्थान), फतेहाबाद (द्वितीय स्थान) और झज्जर (तृतीय स्थान) सहित शीर्ष प्रदर्शन करने वाले अन्य जिलों को भी पुरस्कृत किया। इन जिलों को उनकी अनुकरणीय डिजिटल पहलों के लिए सम्मानित किया गया, जिन्होंने स्थानीय शासन को बदल दिया है और अपने नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पुरस्कार विजेताओं की सराहना करते हुए इस बात पर जोर दिया कि शासन में प्रौद्योगिकी के निर्बाध एकीकरण से न केवल प्रशासनिक दक्षता में सुधार हुआ है, बल्कि हरियाणा के नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि शासन एवं प्रशासन में हुए सुधारों का लाभ प्रत्येक नागरिक तक सबसे कुशल और पारदर्शी तरीके से पहुंचे।
जिला स्तर पर यह हुए पुरस्कृत
सुशासन दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिला स्तर पर पहला पुरस्कार शिक्षा विभाग के निपुण गुरुग्राम मिशन की टीम को दिया। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनीराम व उनकी टीम के सदस्यों ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। गुरुग्राम जिला में प्राथमिक स्तर पर शिक्षा का स्तर सुधारने में इस मिशन का अहम योगदान के लिए दिया गया। दूसरा पुरस्कार साइबर क्राइम को रोकने में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए एसीपी प्रियांशु दीवान व उनकी टीम को दिया गया। टीम के योग्दान से कॉल सेंटर, बैंक कर्मियों सहित 1800 साइबर अपराधियों को साइबर फ्रॉड में संलिप्तता रोकने में कामयाबी हासिल हुई। पुलिस विभाग के निरीक्षक विनोद कुमार व बलराज यादव को भी सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। तृतीय सुशासन पुरस्कार जीएमडीए के डीटीपी व अतिक्रमण हटाओ अभियान के जिला नोडल अधिकारी आर.एस. भाट को दिया गया। उन्होंने करीब 1500 करोड़ की कीमत की सरकारी जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त करवाया और अतिक्रमण हटवाने के लिए 50 अभियान अभी तक शहर में चलाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।