बाइक सवारों ने महिला के गले से चेन झपटी
गुरुग्राम के सेक्टर-चार में बाइक पर सवार दो युवकों ने एक महिला का गला से सोने की चेन झपट ली। महिला ने उनका पीछा किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना रविवार...

गुरुग्राम। सेक्टर-चार में बाइक सवार दो युवकों ने एक महिला के गले से सोने की चेन झपट ली। महिला ने इन युवकों का पीछा किया, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गए। पुलिस चौकी, सेक्टर-चार ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-चार के मकान नंबर 127 की रहने वाली नेहा भारद्वाज ने पुलिस को शिकायत दी कि रविवार रात आठ बजे वह घर से पूजा करने के लिए समीप लगते राम मंदिर जा रही थी। मकान नंबर 501 के समीप पहुंचीं तो बाइक पर सवार दो लड़के उसके पास से तेजी से निकले। कुछ दूरी पर उन्होंने बाइक को रोक दिया। इसके बाद इन युवकों में से एक युवक ने उसके गले से सोने की चैन झपट ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।