दो लाख रुपये का जुर्माना न भरने पर स्कूटी जब्त
गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर गुरुग्राम पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में, पुलिस ने सोमवार को एक स्कूट

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। यातयात पुलिस ने सोमवार को एक स्कूटी को जब्त किया, जिस पर 28 चालान लंबित थे। स्कूटी चालक पर दो लाख छह हजार का जुर्माना बकाया था। यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस आयुक्त कार्यालय के पास वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान, यातायात निरीक्षक महाबीर ने स्कूटी नंबर एनआर-26-एफसी-0206 को रोका। जांच करने पर पता चला कि इस स्कूटी पर 90 दिनों से अधिक पुराने 28 चालान लंबित थे, जिनका भुगतान नहीं किया गया था। मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 167(8) के तहत, 90 दिन से अधिक समय से लंबित चालानों का भुगतान न करने वाले वाहनों को जब्त किया जा सकता है।
इसी नियम के तहत, इस स्कूटी को जब्त करके राजीव चौक पार्किंग में खड़ा कराया गया है। गुरुग्राम पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने लंबित चालानों का भुगतान समय पर करें, अन्यथा इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस का कहना है कि सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




