शराब पीकर वाहन चलाने में महिलाएं भी पीछे नहीं, 219 महिलाओं पर कार्रवाई
गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने 12 महीनों में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 25,968 चालकों के चालान किए हैं, जिनमें 219 महिला चालक भी शामिल हैं। यह अभियान 1 जनवरी 2024 से 27 दिसंबर 2024 तक चला और इसका...
गुरुग्राम। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर 12 महीनों में ट्रैफिक पुलिस ने 219 महिला चालक सहित 25 हजार 968 वाहन चालकों के चालान किए हैं। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा व पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज के निर्देशानुसार यातायात पुलिस ने यह कार्रवाई की। वर्ष भर चलाए गए अभियानों को सफल बनाने के लिए डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज द्वारा यातायात पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमों का गठन करके उनको चिन्हित स्थानों पर विशेष आदेश,निर्देश देकर तैनात किया गया। इन विशेष अभियानों के तहत एक जनवरी 2024 से 27 दिसंबर 2024 तक पुलिस टीमों को नाका लगाकर जांच की गई। इस दौरान 219 महिला वाहन चालक सहित कुल 25 हजार 968 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए मिले। जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उनके चालान किए गए। वहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा 43 वाहनों को जब्त भी किया गया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा वर्ष-2022 में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर 1070 वाहन चालकों के चालान किए गए थे। इसी प्रकार वर्ष-2023 में भी गुरुग्राम पुलिस द्वारा 5 हजार 452 वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए गए। डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज ने कहा कि यातायात पुलिस, गुरुग्राम द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान का उद्देश्य शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर नकेल कसना तथा यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित कराते हुए यातायात का संचालन व्यवस्थित तथा सुरक्षित करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।