Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवGurugram Society Blocks EWS Families from Accessing Flats Faces Legal Action

ईडब्ल्यूएस परिवारों का प्रवेश रोकने पर आरडब्ल्यूए को कारण बताओ नोटिस

गुरुग्राम के सेक्टर-67 स्थित आइरियो विक्टर वैली सोसाइटी में ईडब्ल्यूएस परिवारों को उनके फ्लैट में प्रवेश से रोका जा रहा है। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने आरडब्ल्यूए को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।...

ईडब्ल्यूएस परिवारों का प्रवेश रोकने पर आरडब्ल्यूए को कारण बताओ नोटिस
Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 16 Aug 2024 05:29 PM
हमें फॉलो करें

गुरुग्राम। सेक्टर-67 स्थित आइरियो विक्टर वैली सोसाइटी में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे (ईडब्ल्यूएस) परिवारों को उनके फ्लैट तक जाने से आरडब्ल्यूए पदाधिकारी रोक रहे हैं। इसको लेकर नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई ने शुक्रवार को इस सोसाइटी की आरडब्ल्यूए को कारण बताओ नोटिस दिया है। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को इस नोटिस का जवाब 15 दिन के अंदर देना है। ऐसा नहीं करने पर आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाने की चेतावनी दी गई है। इस सोसाइटी के ईडब्ल्यूएस परिवारों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव से समाधान शिविर के दौरान मुलाकात की थी। उन्हें आरडब्ल्यूए के खिलाफ शिकायत दी थी। शिकायत के मुताबिक आरडब्ल्यूए पदाधिकारी उन्हें उनके फ्लैट तक जाने से रोक रहे हैं। पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। देखरेख के अभाव में उनके फ्लैट खंडहर में तब्दील होते जा रहे हैं। ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स के आसपास कचरे को एकत्रित किया जाता है। जिला उपायुक्त ने इस मामले की जांच डीटीपीई को सौंपी है। डीटीपीई ने अब आरडब्ल्यूए को कारण बताओ नोटिस जारी करके शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर जवाब तलब किया है।

नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई मनीष यादव ने बताया कि जिला उपायुक्त के आदेश पर इस सोसाइटी का निरीक्षण किया गया। फ्लैट आवंटियों ने आरडब्ल्यूए पर अमीर और गरीब में भेदभाव करने का आरोप लगाया। फ्लैट में जबरन प्रवेश नहीं करने देने का आरोप लगाया है। ऐसे में आरडब्ल्यूए को नोटिस देकर जवाब तलब किया है।

कई सोसाइटियों में सामने आ चुके मामले

ईडब्ल्यूएस परिवारों को प्रवेश नहीं देने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। डीएलएफ फेज-चार स्थित रिचमंड सोसाइटी ने तो मुख्य फ्लैट और ईडब्ल्यूएस फ्लैट के बीच दीवार खड़ी कर दी है। इसका मामला नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के समक्ष विचाराधीन है। इसके अलावा भी कई रिहायशी सोसाइटियों में इस तरह की दिक्कत है, जिसकी शिकायत सीएम विंडो पर तीन साल से ईडब्ल्यूएस परिवारों ने की हुई है, लेकिन अब तक उन्हें प्रवेश नहीं मिल सका है।

ईडब्ल्यूएस फ्लैट आवंटी मनीष शर्मा ने बताया कि साल 2019 में 80 परिवारों को ईडब्ल्यूएस फ्लैट आवंटित हुए थे। साल 2021 में बिल्डर ने कागज में इस फ्लैट का पजेशन दे दिया था, लेकिन अब आरडब्ल्यूए पदाधिकारी सोसाइटी परिसर में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं। सुरक्षा कर्मी गेट पर रोक देते हैं। फ्लैट में पानी और बिजली का कनेक्शन भी नहीं है। कनेक्शन जारी करने में आरडब्ल्यूए की तरफ से आनाकानी की जा रही है। इस वजह से पिछले चार साल से ईडब्ल्यूएस परिवार भटक रहे हैं। इन फ्लैट में शिफ्ट नहीं हो पा रहे हैं। इस मामले में आइरियो विक्टर वैली की आरडब्ल्यूए के प्रधान जीएस बेदी से बात करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें