Gurugram Schools Seek Budget for New Buildings Amid Deteriorating Conditions तीन सरकारी स्कूलों का नया भवन बनाने का मांगा बजट, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Schools Seek Budget for New Buildings Amid Deteriorating Conditions

तीन सरकारी स्कूलों का नया भवन बनाने का मांगा बजट

गुरुग्राम के तीन सरकारी स्कूलों के नए भवन बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने बजट मांगा है। भोंडसी, सोहना और बजघेड़ा के स्कूलों के भवन जर्जर होने के कारण पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इन स्कूलों के लिए एक से डेढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 26 Dec 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on
तीन सरकारी स्कूलों का नया भवन बनाने का मांगा बजट

गुरुग्राम। जिले के तीन सरकारी स्कूलों का नया भवन बनाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश सरकार से बजट मांगा गया है। इसमें भोंडसी के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सोहना में बाल विद्यालय और बजघेड़ा के सरकारी स्कूल शामिल है। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों का नए भवन बनाने की कार्ययोजना बनाकर मुख्यालय को भेज दी गई है। उम्मीद है कि सरकार से जल्द ही नया भवन बनाने का बजट मिलने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा। वहीं 15 स्कूल में मरम्मत और नई लैब समेत अन्य सुविधाओं को लेकर कार्य किये जाएंगे।शिक्षा विभाग के अनुसार गांव भोंडसी का कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सोहना का बाल विद्यालय और गांव बजघेड़ा के सरकारी स्कूल में नया भवन को लेकर कार्ययोजना बनाकर भेजा गया है। इन स्कूलों के भवन जर्जर होने के कारण पढ़ाई नहीं कराई जा सकती है। इसलिए स्कूलों के भवन बनाने के लिए बजट मांगा है। इस पर एक से डेढ़ करोड़ रुपये तक का खर्च आएगा।

इन स्कूलों का नया भवन बनेगा

गांव बुढ़ेडा के सरकारी स्कूल का भवन लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। फर्रुखनगर के प्राथमिक स्कूल का भवन, सिवाड़ी का प्राथमिक स्कूल का भवन और गांव भांगरौला स्थित प्राथमिक स्कूल का भवन का बजट भी शिक्षा विभाग को मिला है। इन तीनों स्कूलों के लिए डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये का फंड मिले हैं।

50 स्कूलों के इमारत ठीक नहीं हैं

जिले के चारों खंडों में 567 सरकारी स्कूल है। इनमें प्राथमिक, मिडिल, माध्यमिक व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शामिल हैं। इसमें 50 सरकारी स्कूलों की इमारतें पुरानी हैं। जिसमें गुरुग्राम खंड में नौ, फर्रुखनगर में 17, पटौदी में 17, सोहना में सात स्कूलों की इमारत कंडम हो चुकी है। कई स्कूलों की इमारत कंडम होने के बाद तोड़ दिया गया। लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से बजट मंजूर नहीं होने से स्कूल बिल्डिंग का निर्माण नहीं हो सके है। जिनमें से तीन स्कूलों के बजट मिले और तीन के मांगे गए हैं।

शिक्षा विभाग की ओर से तीन स्कूलों के नया भवन बनाने के लिए बजट मांगा गया है। जिससे नए भवन के निर्माण से लेकर अन्य सुविधाओं को लेकर कार्य शुरू किया जा सके।

सत्य नारायण, सहायक परियोजना संयोजक गुरुग्राम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।