यातायात जाम से निपटने के लिए शीतला माता रोड की चौड़ाई बढ़ाने की तैयारी
गुरुग्राम में शीतला माता रोड की चौड़ाई बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। यातायात पुलिस ने इस रोड पर रोजाना लगने वाले जाम के कारण जीएमडीए को सिफारिश भेजी है। अतिक्रमण भी जाम का मुख्य कारण है। अवैध मार्बल...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। यातायात जाम से निपटने के लिए शीतला माता रोड की चौड़ाई बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। यातायात पुलिस ने इस रोड पर अतुल कटारिया चौक से लेकर सेक्टर-पांच गोल चक्कर तक रोजाना सुबह और शाम के समय लग रहे यातायात जाम को देखते हुए इस रोड की चौड़ाई बढ़ाने की सिफारिश गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) को भेजी है। साथ ही साथ इस रोड पर अवैध कब्जे होने की जानकारी सांझा की है। शीतला माता रोड एक महत्वपूर्ण मार्ग है। इस रोड पर रेजांगला चौक से महाराणा प्रताप चौक या राजीव चौक जाने के लिए यातायात आता है। इस रोड पर पालम विहार, अशोक विहार, धर्म कॉलोनी, सेक्टर-23-23ए, राजेंद्रा पार्क, सेक्टर-तीन, पांच और छह, शीतला कॉलोनी, सेक्टर-12, गुरुग्राम गांव, संजय ग्राम, राजीव नगर आदि कॉलोनियां पड़ती हैं, जिसमें करीब 50 हजार परिवार रहते हैं। सुबह और शाम के समय इस रोड पर यातायात दबाव अधिक बढ़ जाती है, जिस कारण यातायात जाम की समस्या बन जाती है। इसको देखते हुए यातायात पुलिस उपायुक्त विरेंद्र विज ने जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा से इस रोड की चौड़ाई को बढ़ाने की सिफारिश की है। पुलिस सर्वे में पाया गया है कि अतुल कटारिया चौक से लेकर सेक्टर-पांच के गोल चक्कर पर सबसे अधिक यातायात जाम लगता है।
यातायात जाम का मुख्य कारण अतिक्रमण भी
यातायात पुलिस ने सर्वे में पाया है कि शीतला माता रोड पर दोनों तरफ भारी अतिक्रमण है। अतुल कटारिया चौक से लेकर सीआरपीएफ कैंप तक तो एक तरफ वाहनों की मरम्मत करने वाले दुकानदारों ने 15 से 20 फीट तक कब्जा किया हुआ है, जबकि दूसरी तरफ मार्बल मार्केट के व्यापारियों का कब्जा है। सुबह और शाम के समय करीब दो किलोमीटर लंबाई के इस हिस्से को पार करने में 20 से 30 मिनट का समय लग जाता है।
मार्बल मार्केट के दुकानदारों को वैकल्पिक प्लॉट दे चुके
खास बात यह है कि शीतला माता रोड पर अवैध रूप से चल रही मार्बल मार्केट को स्थानांतरित करने के लिए सेक्टर-33-34 की मार्बल मार्केट में दुकान आवंटित की गई थी। आरोप है कि कुछ व्यापारियों ने वैकल्पिक दुकान भी ले ली और इस जमीन से भी कब्जा नहीं हटाया गया।
शीतला माता रोड को अतिक्रमणमुक्त करवाया जाएगा। जल्द इस रोड पर बुलडोजर चलाया जाएगा। दुकानदारों से अपील है कि वे खुद अवैध कब्जे हटा लें।
- आरएस बाठ, डीटीपी, जीएमडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।