Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवGurugram Residents Suffer from Incomplete Road Work 200 Families Affected

आरडी सिटी में ठेकेदार ने सड़क खोदकर काम बीच में छोड़ा

गुरुग्राम के आरडी सिटी में नगर निगम की लापरवाही के कारण 200 परिवार परेशान हैं। ठेकेदार ने चार महीने पहले सड़क खोदी थी, लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। इससे धूल और प्रदूषण बढ़ रहा है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 2 Nov 2024 11:29 PM
share Share

गुरुग्राम। नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आरडी सिटी के 200 परिवार के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। गर्वेंस की बैठक में मंत्री के सामने यह मुद्दा उठाने के बाद भी निगम अधिकारियों ने सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं करवाया है। निगम ठेकेदार ने सड़क को खोदकर बीच में छोड़ दिया है। इस कारण लोग वाहनों को घर से नहीं निकल पा रहे है। प्रदूषण बढ़ने के साथ टूटी सड़क से उड़ रही धूल लोगों की सांसो में जहर घोलने का काम कर रही है। इसको लेकर लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव एवं आयुक्त विकास गुप्ता से इसकी शिकायत की है।

स्थानीय निवासी निहाल और आरडब्ल्यूए प्रवक्ता चैताली मंदोत्रा ने बताया कि आरडी सिटी में जुलाई माह में निगम ने ठेकेदार सड़क निर्माण का काम सौंपा था। 300 मीटर की सड़क को लेकर ठेकेदार ने सड़क को खोद तो दिया, लेकिन उसका निर्माण नहीं किया है। इसको लेकर गर्वेंस की बैठक में मुद्दा उठाया था, लेकिन इसके बाद चार माह बीत गए हैं। निगम अधिकारी इस पर जरा भी गंभीर नहीं है। डी2 रोड पर रहने वाले 200 परिवार इस 300 मीटर लंबे हिस्से का निर्माण, जो जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू हुआ था, पहले ही चार महीने लग चुके हैं और अभी तक पूरा नहीं हुआ है। निगम को इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि जुलाई में सीएम शिकायत बैठक में उठाया गया मुद्दा आज भी कायम है। निगम के लिए यह भी कोई मायने नहीं रखता कि शायद ही कोई ऐसा दिन रहा हो जब काम में तेजी लाने के संबंध में सीई से लेकर एसडीओ तक शिकायत नहीं की हो। निगम अधिकारी जानबूझकर और अत्यधिक देरी ने 200 परिवारों और उनके प्रियजनों के लिए दीपावली त्योहार को बर्बाद कर दिया है। संबंधित ठेकेदार ने सड़क का एक हिस्सा खोद दिया है, जिससे सड़क पर मलबा पड़ा हुआ है और धूल का धुआं फैल रहा है। सड़क से धूल उड़ रही है और निवासियों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। उनमें से कई वरिष्ठ नागरिक और छोटे बच्चे हैं जो सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित हैं। यह देखना बिल्कुल दुखद है कि निर्दोष निवासी दिन-ब-दिन धूल में सांस ले रहे हैं।

आरडी सिटी की अधूरी सड़क को जल्द से जल्द काम शुरू करवा जाएगा। कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

-मनोज यादव, मुख्य अभियंता, नगर निगम, गुरुग्राम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें