राधिका हत्याकांड : पुलिस अगले हफ्ते चार्जशीट पेश होगी
फॉलोअप:गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की चार गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में गुरुग्राम पुलिस की जांच पूरी हो गई है।

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या करने के मामले में गुरुग्राम पुलिस की जांच पूरी हो गई है। फॉरेंसिक लैब से रिपोर्ट मिलने के बाद सेक्टर-56 थाना पुलिस अगले सप्ताह कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी। पुलिस ने राधिका के पिता को ही हत्या करने का आरोपी माना है। पुलिस ने 150 पेज से ज्यादा की चार्जशीट तैयार की है। इसमें हत्यारोपी पिता का इरादा, मकसद और साक्ष्यों को शामिल किया गया है। सेक्टर-56 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि चार्जशीट तैयार है। फॉरेंसिक लैब से रिपोर्ट आना बाकी है। जल्द रिपोर्ट देने के लिए गुरुवार को लैब को पत्र लिखा गया है।
रिपोर्ट मिलने के बाद कोर्ट में चार्जशीट को पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि पिता दीपक यादव को ही आरोपी बनाया गया है। किसी अन्य को आरोपी नहीं बनाया गया है। बता दें कि दस जुलाई को राधिका यादव की उस समय उनके पिता ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी, जब वह सेक्टर-56 स्थित घर की रसोई में खाना बना रही थीं। ताना मारने से परेशान था हत्यारोपी पिता दीपक हत्या के बाद पुलिस ने जब राधिका के पिता दीपक यादव को गिरफ्तार किया था तो उसने अपने बयान में कहा था कि गांव के लोग उसे बेटी की कमाई खाने का ताना मारते थे। खेल के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद राधिका घर के पास ही टेनिस अकादमी में कोर्ट किराये पर लेकर खिलाड़ियों को टेनिस सिखाती थीं। पिता ने राधिका को इसे बंद करने के लिए कहा था, लेकिन उसने बात नहीं मानी और ट्रेनिंग जारी रखी। लोगों के तानों और बेटी द्वारा बात न मानने पर गुस्से में आकर बेटी को गोली मारने का आरोप है। कई दिनों से झगड़े चल रहे पुलिस जांच में सामने आया था कि वारदात के बाद पुलिस ने घरवालों और गांव के लोगों के भी बयान दर्ज किए थे। हालांकि, इस बात की जानकारी किसी के भी बयान में सामने नहीं आई कि ताना मारने की वजह से ही बेटी की जान ली गई। गांववालों ने भी इससे इनकार किया था। दूसरी ओर, पुलिस सूत्रों ने बताया था कि पिता और बेटी में कई दिनों से झगड़े चल रहे थे। हत्या से तीन दिन पहले भी दोनों में झगड़ा हुआ था। उस दौरान राधिका ने यहां तक कह दिया था कि कोई ऐसी गलत हरकत नहीं करेगी, जिससे उनका नाम खराब हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




