Gurugram Police Arrest Two Cybercriminals for Fraudulent Task Completion Scheme टॉस्क पूरा करने के नाम पर ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार , Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Police Arrest Two Cybercriminals for Fraudulent Task Completion Scheme

टॉस्क पूरा करने के नाम पर ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने साइबर अपराध के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर टास्क पूरा करने के नाम पर ठगी कर रहे थे। आरोपियों के पास से सात मोबाइल, सात एटीएम कार्ड और 13 सिमकार्ड बरामद हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 30 Dec 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on
टॉस्क पूरा करने के नाम पर ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम। साइबर अपराध दक्षिण में टॉस्क पूरा करने के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी साइबर ठगों को बैंक अकाउंट मुहैया कराते और इसके बदले उन्हें अच्छा कमिशन भी मिलता था। पुलिस ने आरोपियों से सात मोबाइल फोन, सात एटीएम कार्ड व 13 सिमकार्ड बरामद किये हैं। साइबर क्राइम दक्षिण पुलिस में 10 अक्तूबर 2024 को एक व्यक्ति ने शिकायत दी। जिसमें बताया कि सोशल मीडिया बेस्ड टास्क पूरा करने के नाम पर धोखाधड़ी करके उससे लगभग 70 हजार रुपए की ठगी की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। मामले में साइबर अपराध दक्षिण थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को राजस्थान के जयपुर से काबू कर लिया। जिनकी पहचान राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी श्रीराम मीणा व सुमित मीणा के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया। पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी श्रीराम लोगों से बैंक खाता लेकर साइबर ठगों को उपलब्ध करवाता था। वहीं आरोपी सुमित भी उन बैंक खाता को अन्य साइबर ठगों के साथ मिलकर चलाता था। इसके बदले आरोपियों को ठगी गई राशि का 10 प्रतिशत मिलता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।