Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Police Arrest Three for Extorting Rs 50 Lakhs from Broadband Businessman

ब्रॉडबैंड कारोबारी से फिरौती मांगने के मामले में तीन गिरफ्तार

गुरुग्राम में ब्रॉडबैंड कारोबारी से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 28 Dec 2024 10:12 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। ब्रॉडबैंड कारोबारी से फिरौती मांगने के मामले में फर्रुखनगर अपराध शाखा की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है। राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि 17 दिसंबर को उसके पास एक व्हाट्सएप कॉल आई और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। वहीं फिरौती नहीं देने पर उसको व परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जिस पर कारोबारी ने डर के कारण पांच लाख रुपए उनको दे दिए। इसके बाद उन्होंने 18 दिसंबर को फिर से कॉल करके रुपए मांगे तथा जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद कारोबारी ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। मामले में फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच के प्रभारी एसआई मनोज कुमार की टीम ने तीन आरोपियों को खेड़ला टी प्वाइंट सोहना, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान रवि निवासी लोहटकी, गुरुग्राम, मोहित कुमार निवासी गांव बाली जिला बागपत (उत्तर-प्रदेश) व अमित निवासी गांव मितली जिला बागपत (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रवि का शिकायतकर्ता के साथ उठना बैठना था। इस दौरान आरोपी रवि को लगा कि शिकायतकर्ता के पास काफी रुपए हैं। इसके बाद आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें