Gurugram Police Arrest Drug Dealer with 5 166 kg of Illegal Ganja तस्कर पांच किलो मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Police Arrest Drug Dealer with 5 166 kg of Illegal Ganja

तस्कर पांच किलो मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार

गुरुग्राम की अपराध शाखा ने पांच किलो 166 ग्राम अवैध गांजा के साथ प्रदीप साहनी नामक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी ने यह गांजा दिल्ली से खरीदा था और इसे गुरुग्राम में बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 10 Sep 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
तस्कर पांच किलो मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार

गुरुग्राम। अपराध शाखा सेक्टर-39 की पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच किलो 166 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले प्रदीप साहनी के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओम विहार, सेक्टर-23 के पास एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ के साथ मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी प्रदीप साहनी को रंगेहाथ पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से पांच किलो 166 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने यह गांजा दिल्ली के किसी व्यक्ति से 12 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा था।

वह इसे गुरुग्राम में छोटे-छोटे पैकेट बनाकर बेचने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रदीप साहनी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ गुरुग्राम में पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले में गांजा सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।