Gurugram Occupancy Certificate Revoked for Violating Building Plans मकान का कब्जा प्रमाणपत्र रद्द किया, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Occupancy Certificate Revoked for Violating Building Plans

मकान का कब्जा प्रमाणपत्र रद्द किया

गुरुगाम के नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने नक्शे के उल्लंघन पर एक मकान का कब्जा प्रमाण पत्र रद्द कर दिया है। मकान में अवैध निर्माण और बिना मंजूरी के व्यवसायिक गतिविधियाँ संचालित हो रही थीं। इस मामले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 11 Sep 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
मकान का कब्जा प्रमाणपत्र रद्द किया

गुरुगाम। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपी ने नक्शे के उल्लंघन पर मकान का कब्जा प्रमाण पत्र रद्द किया है। साथ ही साथ तहसीलदार को इस मकान की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगाने के लिए पत्र लिख दिया है। पिछले साल जून माह में सुशांत लोक एक के सी ब्लॉक में मकान नंबर 663 का कब्जा प्रमाण पत्र आर्किटेक्ट लक्ष्मण पांडेय ने जारी किया था। डीटीपीई कार्यालय ने निरीक्षण के दौरान पाया कि इस मकान में नक्शे और कब्जा प्रमाण पत्र का उल्लंघन हुआ है। इस मकान में स्टिल्ट पार्किंग में अवैध निर्माण हो गया। बिना मंजूरी के व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन शुरू हो गया।

डीटीपीई ने इस मकान के मालिक को कारण बताओ नोटिस देकर स्थिति के बारे में डीटीपी कार्यालय को अवगत करवाया था। डीटीपी प्रवीण चौहान ने इस मकान का कब्जा प्रमाण पत्र रद्द कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।