तीन वार्ड के 19 बूस्टिंग स्टेशनों को किया जाएगा अपग्रेड
गुरुग्राम नगर निगम गर्मी के मौसम में लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए 19 बूस्टिंग स्टेशनों को अपग्रेड करने की योजना बना रहा है। इसके लिए लगभग दो करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है।...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम ने गर्मी के मौसम में लोगों को स्वच्छ और पर्याप्त पानी मुहैया कराने को लेकर कवायद तेज कर दी है। निगम की तरफ से तीन वार्डों के 19 बूस्टिंग स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा। इसको लेकर निगम ने करीब दो करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया है। निगम द्वारा मोटर, पंप समेत भूमिगत टैंकों की सफाई भी करवाई जाएगी। ताकि लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके। निगम की इस योजना से 10 से अधिक सेक्टरों के करीब तीन लाख से अधिक लोगों को फायदा मिलेगा। इसको लेकर निगम द्वारा योजना तैयार करके इसका एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। बता दें कि निगम द्वारा वार्ड 28, 29 और 30 के सभी 10 बूस्टिंग स्टेशनों को अपग्रेड करने की योजना तैयार की है। इन बूस्टिंग स्टेशनों पर बीते डेढ से दो दशक पुरानी मशीनरी लगी हुई है। इस कारण इनमें कभी मोटर जलने तो कभी पैनल जलने की शिकायतें सबसे ज्यादा रहती है। वहीं सेक्टरों के लोग कई बार गंदे पानी की आपूर्ति होने की भी शिकायत करते हैं। इनमें से कई बूस्टिंग स्टेशन के पंप हाउस बिल्कुल खस्ता भी चुके हैं। ऐसे में इनकी गिरने का भी डर हर समय बना रहता है। इन पंप हाउस में किसी प्रकार का कोई हादसा नहीं हो इसके लिए निगम की तरफ से इनकी भी मरम्मत करवाने की तैयार की जा रही है।
- यह होगा काम
निगम की तरफ से सभी 19 बूस्टिंग स्टेशनों पर लगी पानी की मोटरें बदली जाएंगी। पुराने मोटरों को हटाकर नई मोटरें लगाई जाएंगी। सभी भूमिगत टैंकों की सफाई होगी, खस्ता हो चुके सभी पंप हाउसों की मरम्मत होगी, ऑपरेटर की सुविधा के लिए सभी बूस्टिंग स्टेशनों पर शौचालयों का निर्माण होगा, सभी पैनल नए लगाए जाएंगे। अगर किसी बूस्टिंग स्टेशन की मुख्य लाइन की पाइन कंडम हो चुका है जो बूस्टिंग स्टेशन के अंदर है उसे भी बदलने का काम निगम की तरफ से किया जाएगा।
इन सेक्टरों के लोगों को मिलेगा फायदा
निगम की तरफ से ट्रायल के तौर पर 28, 29 और 30 के 19 बूस्टिंग स्टेशन को अपग्रेड करने की योजना बनाई है। इन के अपग्रेड करने से सेक्टर- 38, 39, 46, 47, 57, 51, सुशांत लोक, 55, 56 और झाड़सा गांव के लोगों को फायदा मिलेगा।
सेक्टर-39 का बूस्टिंग स्टेशन बनेगा नया
निगम की तरफ से तैयार की गई योजना में सेक्टर-39 के बूस्टिंग स्टेशन को दोबारा से निर्माण किया जाएगा। इसमें पंप हाउस को बदलने के साथ ही चारदिवारी भी की जाएगी। सेक्टर का यह बूस्टिंग स्टेशन काफी पुराना है और अब यह बदहाल हो चुका है। इस कारण इसे पूरे का दोबारा से निर्माण किया जाएगा।
वार्ड- 28, 29 और 30 के 19 बूस्टिंग स्टेशनों का अपग्रेड किया जाएगा। इसको लेकर एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। गर्मी के मौसम में लोगों को साफ और पूरा पानी मिल सकेगा।
- रितेश कुमार, जूनियन इंजीनियर, नगर निगम, गुरुग्राम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।