Gurugram Municipal Commissioner Suspends Senior Sanitation Inspector for Negligence कार्य में लापरवाही पर वरिष्ठ सफाई निरीक्षक निलंबित, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Municipal Commissioner Suspends Senior Sanitation Inspector for Negligence

कार्य में लापरवाही पर वरिष्ठ सफाई निरीक्षक निलंबित

गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त ने जोन तीन के वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हर्ष चावला को कार्य में लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया है। उन्हें कूड़ा एकत्रित करने वाली एजेंसी को डिमांड नोटिस जारी करने में विफलता,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 15 April 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
कार्य में लापरवाही पर वरिष्ठ सफाई निरीक्षक निलंबित

गुरुग्राम। कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर निगम आयुक्त ने जोन तीन के वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हर्ष चावला को निलंबित कर दिया है। इसको लेकर निगमायुक्त ने मंगलवार शाम को आदेश जारी कर दिए हैं। निलंबन अवधि के दौरान एसएसआइ का मुख्यालय अतिरिक्त निगमायुक्त-1 कार्यालय रहेगा। निगमायुक्त की तरफ से जारी आदेशा में कहा गया है कि घरों से कूड़ा एकत्रित करने वाली एजेंसी को डिमांड नोटिस जारी नहीं करने के संबंध में निगम अधिकारियों ने चार मार्च को वरिष्ठ सफाई निरीक्षक को नोटिस जारी किया गया था। अधिकारियों का कहना है कि इसके बावजूद वरिष्ठ सफाई निरीक्षक द्वारा कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण या प्रगति की सूचना नहीं दी गई है। उनके द्वारा कर्तव्य के प्रति निरंतर लापरवाही, सफाई सेवाओं का खराब पर्यवेक्षण, रिकार्ड बनाए रखने में विफलता, दंड की अनुचित गणना और द्वितीयक चालान की निगरानी की कमी को उचित रूप से नोट किया गया है और इसे प्रशासनिक जिम्मेदारी में गंभीर चूक माना गया है। संयुक्त आयुक्त की रिपोर्ट पर निगमायुक्त ने वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हर्ष चावला को निलंबित कर दिया है। बता दें कि शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर बदहाल स्थिति है। इसको लेकर निगमायुक्त ने अधिकारियों पहले ही हिदायत दी थी कि सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।