Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Municipal Commissioner Inspects Sanitation System Directs Improvements

निगमायुक्त को निरीक्षण में नहीं मिली सफाई, अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

गुरुग्राम के नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जोन-3 के विभिन्न स्थानों का दौरा किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को बेहतर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कचरे का त्वरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 28 Dec 2024 10:10 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शनिवार को जोन-3 के विभिन्न स्थानों का दौरा करके सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को बेहतर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था सही ना पाए जाने पर निगमायुक्त ने वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हर्ष चावला और सफाई निरीक्षक जितेंद्र कुमार को लिखित स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए और कहा कि सोमवार को उनके निरीक्षण से पूर्व बेहतर सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर पड़े कचरे, मलबे का त्वरित उठान करने के निर्देश भी दिए। शनिवार को निगमायुक्त सेक्टर 39, 31, 30 व गांव झाड़सा सहित आसपास के क्षेत्रों का दौरा करने निकले। उनके साथ संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव सहित सफाई निरीक्षक उपस्थित रहे। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़कों, ग्रीन बेल्ट, मार्केट सहित सभी सार्वजनिक स्थानों की नियमित सफाई हो तथा बागवानी कचरे सहित मलबे का उठान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सोमवार को वे दोबारा से दौरा करेंगे तथा तब तक व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें