Gurugram Metro Expansion 1066 km Service Under PM s Leadership मेट्रो की जहां जरूरत होगी शहरी मंत्रालय उसे पूरा करेगा : मनोहर लाल, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Metro Expansion 1066 km Service Under PM s Leadership

मेट्रो की जहां जरूरत होगी शहरी मंत्रालय उसे पूरा करेगा : मनोहर लाल

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 2014 में 5 शहरों में 248 किलोमीटर मेट्रो सेवा अब 24 शहरों में 1066 किलोमीटर हो गई है। 970 किलोमीटर का कार्य पाइपलाइन में है। उन्होंने बताया कि मेट्रो सेवा आमजन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 5 Sep 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
मेट्रो की जहां जरूरत होगी शहरी मंत्रालय उसे पूरा करेगा : मनोहर लाल

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय विद्युत तथा आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मेट्रो सेवा का तेजी से विस्तार हो रहा है। जहां 2014 तक केवल 5 शहरों में 248 किलोमीटर मेट्रो सेवा थी,उसे अब बढ़ाकर 24 शहरों में 1066 किलोमीटर की मेट्रो सेवा उपलब्ध है। 970 किलोमीटर मेट्रो सेवा का कार्य पाइपलाइन में है,जिसके पूरा होने के बाद भारत दुनिया का नम्बर वन देश मेट्रो सेवा प्रदान करने में बन जाएगा। मनोहर लाल शुक्रवार को गुरुग्राम विश्वविद्यालय परिसर सभागार में गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित गुरुग्राम मेट्रो भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मेट्रो सेवा आमजन की सुविधा के लिए प्रदान की जा रही है। वे विश्वास दिलाते हैं कि देश में जिन शहरों में मेट्रो कनेक्टिविटी की आवश्यकता होगी तो शहरी मंत्रालय मेट्रो सेवा की स्वीकृति देते हुए उसे पूरा करने का काम करेगा। उन्होंने गुरुग्राम क्षेत्र के लोगों को इस नई मेट्रो सेवा प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के शुभारंभ होने पर बधाई देते हुए कहा कि मेट्रो के माध्यम से बेहतर तरीके से लोगों को आवागमन सुविधा प्रदान होने से समय व धन की बचत होगी। सौ बसें गुरुग्राम को मिलेंगी शहरी मंत्रालय की ओर से देश में 10 हजार बसें रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें से 450 बसें हरियाणा को मिलेंगी और 100 बसें गुरूग्राम शहरी क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि मेट्रो स्टेशन की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ऐप के माध्यम से यातायात सुविधा यात्रियों को मुहैया कराई जाएगी जिसमें सुरक्षा की भी गारंटी सुनिश्चित रहेगी व मेट्रो कार्ड से ही किराया भी दिया जा सकेगा इससे पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी। स्वच्छता में नंबर वन लाने का लिया संकल्प केंद्रीय शहरी मंत्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम में आमजन को स्वच्छता को अपने स्वभाव में शामिल करने का संकल्प दिलाया गया। उन्होंने कहा कि सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के सहयोग से सभी को मिलकर अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाना है। गुरुग्राम शहरी क्षेत्र को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन लाने में सभी अपना अतुलनीय योगदान देंगे। मेट्रो कॉरिडोर देगा गुरुग्राम को अलग पहचान : मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहां कि गुरुग्राम के लिए एक गर्व और गौरव का दिन बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर इस परियोजना का भूमि पूजन होना हम सबके लिए बेहद खास है। पावरग्रिड सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तेजी से विकसित हो रहे गुरुग्राम को एक आधुनिक और सशक्त परिवहन प्रणाली की सख्त आवश्यकता थी। यह मेट्रो रेल परियोजना उसी दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने इसे सिर्फ एक ईंट-पत्थर का प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि शहर की आर्थिक प्रगति, पर्यावरण की सुरक्षा और नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने से जुड़ा हुआ एक बड़ा संकल्प बताया। गुरुग्राम में विकास के लिए बजट में प्रावधान किए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि गुरुग्राम जिले से उनका विशेष लगाया है। यहां पर विकास के लिए सरकार ने निरंतर बजट में प्रावधान किए है। साल 2014 से अब तक गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में एक हजार 909 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य पूरे हरियाणा में संतुलित विकास सुनिश्चित करना है। आर्थिक शक्ति का केंद्र बिंदु बन रहा गुरुग्राम : नायब सिंह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरुग्राम भारत की आर्थिक शक्ति का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। यहां प्रमुख कंपनियों में आई.टी. बी.पी.ओ., स्टार्टअप्स और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का घर है। उन्होंने कहा कि आज गुरुग्राम 250 से अधिक फॉर्च्यून 500 कंपनियों का घर बन चुका है। यही नहीं हरियाणा में स्थित 19 यूनिकॉर्न में से अधिकतर गुरुग्राम में स्थापित हैं। यहां देश और दुनिया भर से लाखों लोग रोजगार, व्यापार और अवसरों की तलाश में आते हैं। मुझे गर्व है कि जिस शहर की पहचान कभी छोटे से गांव के रूप में थी, वह आज मिलेनियम सिटी के नाम से पूरी दुनिया में जाना जाता है। उन्होंने गौरवान्वित होते हुए कहा कि भारत में प्रति व्यक्ति आय में चंडीगढ़ और मुंबई के बाद गुरुग्राम नगर का तीसरा स्थान है। प्रदूषण पर होगा नियंत्रण : राव नरबीर सिंह हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम मेट्रो रेल विस्तार परियोजना को शहर के विकास और नागरिकों की सुविधा के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया। यह परियोजना यात्रियों को सुरक्षित, तेज़ और आरामदायक यात्रा का विकल्प तो देगी ही, साथ ही प्रदूषण नियंत्रण और ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने में भी सहायक होगी। शहर के लिए गौरवशाली क्षण : मुकेश शर्मा, विधायक गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने भी शहर के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने बताया कि 28.5 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर में 27 एलिवेटेड स्टेशन होंगे, जो पुराने और नए गुरुग्राम को साइबर सिटी, उद्योग विहार, रेलवे स्टेशन और द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल गुरुग्राम को एक आधुनिक परिवहन नेटवर्क प्रदान करेगी, बल्कि स्थानीय निवासियों की रोज़मर्रा की यात्रा को भी सरल और सुविधाजनक बनाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।