Gurugram Market Buzzing for Holi Increased Stock and Sales Expectations बाजारों में होली को लेकर दुकानों पर सजने लगी पिचकारियां, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Market Buzzing for Holi Increased Stock and Sales Expectations

बाजारों में होली को लेकर दुकानों पर सजने लगी पिचकारियां

दुकानों पर पिचकारी, अबीर-गुलाल, विभिन्न वैरायटी के रंग- युवाओं के लिए गुलाल सिलेंडर, रंगीन स्प्रे, सुगंधित अबीर है- होली पर कारोबारियों को अच्छा कारोब

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 6 March 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
बाजारों में होली को लेकर दुकानों पर सजने लगी पिचकारियां

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। महाशिवरात्रि बीतते ही अब होली को लेकर शहर के बाजार गुलजार होने लगेंगे। त्योहार को लेकर दुकानदारों ने स्टॉक करना भी शुरू कर दिया है। दुकानों पर पिचकारी, अबीर-गुलाल, विभिन्न वैरायटी के रंग दिखाई देना लगा है। शीतला मंदिर के आसपास गुलाल तैयार किया जा रहा है। वहीं युवाओं के लिए गुलाल सिलेंडर, रंगीन स्प्रे, सुगंधित अबीर की मांग होने लगी है। होली पर कारोबारियों को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जगी है। कारोबारियों ने कहा कि पिछले वर्ष करीब 100 करोड़ का कारोबार होली में हुआ था। इस बार 150 से 180 करोड़ के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है। इस साल दुकानदारों को 50 फीसदी अधिक कारोबार की उम्मीद है।

दुकानों में नए रेंज व डिजाइनर परिधान है:

थोक व खुदरा व्यवसायियों ने इस बार बेहतर कारोबार की उम्मीद में लोगों के डिमांड के हिसाब से स्टॉक करना शुरू कर दिया है। शहर के सदर बाजार में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकानों में नए रेंज व डिजाइनर परिधानों को ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। फुटवियर, ड्राइ फ्रूट, फल व किराना के सामानों के दुकानदार इस बार उत्साहित हैं। खांडसा किराना मंडी समेत प्रमुख आढ़तों में भी चहल-पहल बढ़ने लगी है। सेक्टर-14, 31 मार्केट शहर के सबसे प्रतिष्ठित मार्किट में शुमार है। यहां रेडीमेड कपड़ो की दो सौ से अधिक दुकानें हैं। वहीं फुटवियर व अन्य समानों की दुकानें भी मौजूद हैं। इस बाजार में रोजाना का औसत कारोबार करीब चार से सात करोड़ का है।

फुटपाथी दुकानदारों को भी उम्मीद:

शहर में फुटपाथी दुकानदारों को भी इस वर्ष बेहतर कारोबार की उम्मीद है। होली को लेकर फुटवियर, कपड़े, रंग अबीर, पिचकारी आदि की दुकानें मार्च के पहले सप्ताह से ही लगनी शुरू हो गई। सदर बाजार में फुटपाथ पर लगने वाले कपड़े के दुकानदारों को भी बाजार से उम्मीद रहती है। इस बार फुटपाथ के दुकानों पर रौनक देखने को मिलेगी। रेडिमेड कपड़े व फुटवियर की दर्जनों दुकानें अभी से ही सजा दी गई हैं। इसके अलावा फल विक्रेताओं की भी होली में बेहतर कारोबार की उम्मीद है।

डिमांड पर तैयार हो रहे गुलाल:

शीतला मंदिर के आसपास 15 से 10 दुकानों पर दस से 12 टन गुलाल विभिन्न कलर के तैयार किया जा रहा है। गुलाल बनाने वाले दीपक ने कहा कि यूपी के कासगंज, अलीगढ़ समेत अन्य स्थानों से कारीगर बुलाकर गुलाल बना रहे है। इस रोज खरीदार आकर ऑर्डर देने लगे है। 50 किलो से लेकर एक क्विंटल तक ऑर्डर हैं। होली तक अच्छा कारोबार होने की संभावना है।

ऑनलाइन आर्डर के प्रचलन से बढ़ी परेशानी:

कारोबार बबूल गुप्ता ने कहा कि इस साल बेहतर कारोबार की उम्मीद में व्यवसायी उत्साहित हैं। लेकिन बीते चार-पांच सालों से विभिन्न पर्व त्योहार में लोग ऑनलाइन ऑर्डर को प्राथमिकता दे रहे हैं। ऑनलाइन मार्केटिंग का प्रचलन बढ़ा है। ऐसे में कई दुकानदार काफी सोच समझकर स्टॉक कर रहे है। दुकानदारों द्वारा स्थानीय ग्राहकों को लुभाने के लिए विशेष ऑफर निकाला जा रहा है। जिससे लोग ऑनलाइन ऑर्डर न कर स्थानीय दुकानों में ही आकर खरीदारी करें। शहर के सभी प्रमुख शॉपिंग मार्ट पर अभी से ही मेगा डिस्काउंट ऑफर निकाल कर व्यवसाय कर रहे हैं। वहीं दुकानदार भी स्थानीय स्तर पर होम डिलीवरी जैसी सुविधा दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।