Gurugram GMDA Initiates Flyover Construction at Dadi Sati Chowk Near Ailan Mall दादी सती चौक पर फ्लाईओवर के निर्माण की तैयारी शुरू, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram GMDA Initiates Flyover Construction at Dadi Sati Chowk Near Ailan Mall

दादी सती चौक पर फ्लाईओवर के निर्माण की तैयारी शुरू

- जीएमडीए ने डीपीआर और टेंडर दस्तावेज तैयार करने के लिए एक सलाहकार कंपनी को नियुक्त किया- जीएमडीए ने डीपीआर और टेंडर दस्तावेज तैयार करने के लिए एक सला

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 27 Dec 2024 09:59 PM
share Share
Follow Us on
दादी सती चौक पर फ्लाईओवर के निर्माण की तैयारी शुरू

गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने सेक्टर-84 स्थित ऐलान मॉल के समीप स्थित दादी सती चौक पर फ्लाईओवर निर्माण की तरफ कदम बढ़ा दिया है। इसके तहत एक सलाहकार कंपनी को डीपीआर और टेंडर दस्तावेज तैयार करने का काम सौंपा है। करीब 800 मीटर लंबे दो लेन के इस फ्लाईओवर के निर्माण में करीब 59 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। अगले तीन महीने के अंदर डीपीआर और टेंडर मिलने के बाद जीएमडीए की तरफ इसकी तकनीकी जांच की जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी से मंजूरी लेने के बाद टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इस चौक एक तरफ से दिल्ली-जयपुर हाइवे को गुरुग्राम-पटौदी हाइवे को जोड़ रहे रामपुरा रोड के बीच में आ रहा है तो दूसरी तरफ यह चौक द्वारका एक्सप्रेस वे से आईएमटी मानेसर जा रही सड़क के बीच में आ रहा है। इसके अलावा इस चौक के चारों तरफ सेक्टर-85, 86, 89 और 90 विकसित हैं।

फ्लाईओवर बनने से जाम से राहत मिलेगी

इस चौक पर मौजूदा समय में यातायात बेहद अधिक है। फिलहाल यातायात पुलिस ने इस चौक पर अस्थायी तौर पर यातायात सिग्नल लगाया हुआ है, लेकिन सुबह और शाम के समय वाहनों की लंबी कतार लग जाती हैं। इससे वाहन चालकों को बेहद असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। द्वारका एक्सप्रेस वे से मानेसर आने-जाने वाले वाहनों की संख्या बेहद अधिक होती है। वहीं, खेड़की दौला टोल बचाने के लिए इस सड़क का उपयोग वाहन चालकों की तरफ से अधिक किया जाता है। ऐसे में इस सड़क को पार करने में शाम के समय कई बार 15 से 20 मिनट का समय लग जाता है।

अंबेडकर चौक फ्लाईओवर निर्माण में समय लगेगा

अंबेडकर चौक (सेक्टर-45, 46, 51 और 52 चौक) पर भी जीएमडीए ने फ्लाईओवर के निर्माण की योजना बनाई है। इसके निर्माण पर करीब 56 करोड़ रुपये का खर्चा आना है। दादी सती चौक के निर्माण का टेंडर होने के बाद इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए डीपीआर और टेंडर दस्तावेज तैयार करने के लिए सलाहकार कंपनी को नियुक्त किया जाएगा।

कोट :-

दादी सती चौक पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए सलाहकार कंपनी को नियुक्त कर दिया है। ये कंपनी डीपीआर और टेंडर दस्तावेज तैयार करेगी। अगले तीन महीने में रिपोर्ट मिल जाएगी। इसकी तकनीकी जांच के बाद टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। अगले साल में इस चौक पर फ्लाईओवर निर्माण शुरू हो जाएगा।

- अरुण धनखड़, मुख्य अभियंता, जीएमडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।