Gurugram Deputy Commissioner Addresses Voter List Improvements with Revising Authority मतदाता सूची में बदलाव के लिए 31 दिसंबर तक कर सकते है अपील, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Deputy Commissioner Addresses Voter List Improvements with Revising Authority

मतदाता सूची में बदलाव के लिए 31 दिसंबर तक कर सकते है अपील

गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार ने नगर निगम और मानेसर के लिए नियुक्त रिवाइजिंग अथॉरिटी के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में सुधार से संबंधित शिकायतें 31 दिसंबर तक दर्ज करवाई जा सकती हैं। 6...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 29 Dec 2024 10:55 PM
share Share
Follow Us on
मतदाता सूची में बदलाव के लिए 31 दिसंबर तक कर सकते है अपील

गुरुग्राम। गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार ने रविवार को नगर निगम गुरुग्राम और मानेसर के लिए नियुक्त रिवाइजिंग अथॉरिटी के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में सुधार से संबंधित कोई भी शिकायत 31 दिसंबर तक जिला उपायुक्त के समक्ष दर्ज करवाई जा सकती है। उपायुक्त ने रिवाइजिंग अथॉरिटी से नियम 4 (6) के तहत मतदाता सूची में किए गए सुधारों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि किसी भी मतदाता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि 31 दिसंबर तक प्राप्त अपीलों का निवारण 3 जनवरी, 2025 तक किया जाएगा। इस दौरान किए गए संशोधनों के आधार पर 6 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस संशोधित सूची के आधार पर आगामी निकाय चुनाव कराए जाएंगे। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि नई वार्डबंदी के अनुसार मतदाताओं से प्राप्त आपत्तियों के अनुसार सूची में सुधार कार्य किए गए हैं। उपायुक्त ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि अपडेट सूची में मतदाता को वार्ड और बूथ अनुसार विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो। इस बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी के अलावा एडीसी हितेश कुमार, रिवाइजिंग अथॉरिटी के अधिकारियों में बादशाहपुर एसडीएम अंकित चौकसे, गुरुग्राम एसडीएम रविंद्र कुमार, सोहना एसडीएम होशियार सिंह, मानेसर एसडीएम दर्शन यादव, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, अतिरिक्त श्रम आयुक्त कुशल कटारिया, रोडवेज जीएम प्रदीप अहलावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।