Gurugram Court Sentences Two Youths to 5 Years for Mobile Theft मोबाइल छीनने पर आरोपियों को पांच साल की सजा, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Court Sentences Two Youths to 5 Years for Mobile Theft

मोबाइल छीनने पर आरोपियों को पांच साल की सजा

गुरुग्राम में एक युवक से मोबाइल छीनने के मामले में दो आरोपियों को जिला अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा, उन पर 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। घटना 22 अगस्त, 2023 को हुई थी जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 12 Sep 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
मोबाइल छीनने पर आरोपियों को पांच साल की सजा

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। युवक से मोबाइल छीनने मामले में दो आरोपियों को जिला अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई है। आरोपियों पर 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना राशि की अदायगी नहीं करने पर सजा की समयावधि बढ़ जाएगी। 22 अगस्त, 2023 को बबलू नामक युवक ने थान आईएमटी मानेसर, सेक्टर-सात में शिकायत दी थाी कि वह एक निजी कंपनी में काम करता है। रात करीब साढ़े आठ बजे वह मोबाइल पर बात करते हुए गांव बास के चौक पर पहुंचा था। इस दौरान मोटर साइकिल पर सवार होकर दो युवक आए। उन्होंने उसे रोककर उसका मोबाइल छीन लिया।

उसके शोर मचाने पर लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने मोटर साइकिल पर सवार सुमित को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी अंकुश भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने बाद में अंकुश को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाणी गोपाल शर्मा की अदालत में हुई। सुनवाई के दौरान पुलिस ने पुख्ता सबूत और गवाह अदालत के समक्ष पेश किए। इसके आधार पर न्यायाधीश ने आरोपियों को दोषी करार दिया। दोनों को पांच साल की सजा सुनाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।