Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Cop Ajit Singh Arrested for Demanding Bribe in Bike Theft Case

रिश्वत मांगने के मामले में फरार हवलदार गिरफ्तार

गुरुग्राम में बाइक चोरी के मामले में फंसाने की धमकी देकर 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में हवलदार अजीत सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। विनय कुमार ने शिकायत की थी कि हवलदार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 18 March 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
रिश्वत मांगने के मामले में फरार हवलदार गिरफ्तार

गुरुग्राम। बाइक चोरी के मामले फंसाने का डर दिखाकर 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में फरार चल रहे गुरुग्राम पुलिस के हवलदार अजीत सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) गुरुग्राम की टीम ने गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी हवलदार को मंगलवार गुरुग्राम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों के लिए भोंडसी जेल में भेज दिया है। मूलरूप से उत्तरप्रदेश के इटावा निवासी विनय कुमार ने एसीबी को दी गई शिकायत में बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। छोटे भाई मोहित ने किसी को सात हजार रुपये उधार दिए थे। उन युवकों ने सात हजार रुपये के एवज में एक बाइक सौंप दी गई थी। जब मोहित को पता चला कि वह बाइक चोरी की है तो आरोपियों को वापस कर दी थी। अपने रुपये भी मांगे थे। उसके बाद फरवरी में सेक्टर-56 थाने से हवलदार अजित सिंह का फोन आया। अजित सिंह ने कहा कि मोहित का नाम बाइक चोरी में आया है और थाने में बुलाया गया। विनय कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि थाने में अजित सिंह ने चोरी के मामले से निकालने के एवज में 15 हजा रुपये की रिश्वत की मांग की। अजित सिंह की रिकॉर्डिंग भी कर ली थी। मोहित को रुपयों के लिए थाने में बैठाकर रखा और झूठे मामले में फंसाने का भी आरोप लगाया गया। उसके बाद एसीबी में शिकायत दी गई।

एसीबी के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत मिलने पर एसीबी गुरुग्राम में अजित सिंह के खिलाफ 24 फरवरी को मामला दर्ज किया गया था। आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में जमानत याचिका भी लगाई गई थी। सोमवार 17 मार्च को गुरुग्राम से जमानत याचिका खारिज होने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें