Gurugram Colleges Face Admission Issues Due to Lack of Course Approval from GJU कॉलेजों में शुरू हुए नए कोर्स की जीयू से अनुमति नहीं मिली, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Colleges Face Admission Issues Due to Lack of Course Approval from GJU

कॉलेजों में शुरू हुए नए कोर्स की जीयू से अनुमति नहीं मिली

-चार कॉलेजों में 11 नए पाठ्यक्रम इस सत्र से शुरू किए गए -उच्चतर शिक्षा विभाग से लागू होने के बाद जीयू से अनुमति नहीं -जीयू से कॉलेजों को कोर्स शुरू कर

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 13 Sep 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
कॉलेजों में शुरू हुए नए कोर्स की जीयू से अनुमति नहीं मिली

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के चार राजकीय कॉलेजों में शुरू हुए 11 नए कोर्स की गुरुग्राम विश्वविद्यालय से अनुमति नहीं मिली है। इससे कॉलेजों में दाखिलों लेने वाले छात्रों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। ऐसे में परीक्षा कराने से लेकर अंक प्रमाण पत्र जारी होने में देरी होगी। कॉलेजों की ओर से पाठ्यक्रमों की अनुमति मांगी है। रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य कॉलेज में यूजी और पीजी के सात नए पाठ्यक्रम भूगोल (स्नातकोत्तर), एमसीए, रसायन विज्ञान (स्नातकोत्तर), गणित (स्नातक) और समाजशास्त्र (स्नातक)शामिल हैं। फर्रुखनगर स्थित सुल्तानपुर कॉलेज में यात्रा एवं पर्यटन प्रबंधन में स्नातक, मनोविज्ञान (स्नातक), सेक्टर-52 स्थित महिला कॉलेज में अंग्रेजी (स्नातक) और अर्थशास्त्र (स्नातकोत्तर) की डिग्री शामिल है।

सेक्टर-14 स्थित महिला कॉलेज में रसायन विज्ञान (स्नातक) और भौतिकी (स्नातक) की डिग्री शामिल है। इन सभी कोर्स में 740 सीटों पर दाखिले दिए गए हैं। जीयू से अनुमति जरूरी सेक्टर-14 के महिला कॉलेज के प्राचार्य जितेंद्र मलिक ने कहा कि उच्चतर शिक्षा विभाग से नए कोर्स लागू होने के बाद जीयू से अनुमति नहीं मिली है। जीयू से कॉलेजों को कोर्स शुरू करने की अनुमति लेना जरूरी होता है। जीयू की ओर से छात्रों की परीक्षा कराने से लेकर अंक प्रमाण पत्र समेत अन्य कार्य किए जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।