ईएमआई बनाने के नाम पर ठगी
गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाजों ने अब गुरुग्राम में नौकरी करने वाले प्रोफेशनल्स को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। सेक्टर-65 स्थित वर्ल्ड मार

गुरुग्राम। सेक्टर-65 के होटल के शेफ से मोबाइल की किस्त बनाने के बहाने ₹25 हजार रुपये ठग लिए गए। साइबर जालसाजों ने खुद को बैंक प्रतिनिधि बताकर क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी और ओटीपी हासिल कर लिया। पीड़ित बीर सिंह जो मूलरूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के गांव गडोली के रहने वाले हैं। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने हाल ही में एक नया मोबाइल फोन खरीदने की योजना बनाई थी। उनके पास एक युवक की कॉल आई। उसने खुद को बैंक का प्रतिनिधि बताया। कॉलर ने कहा कि नए फोन की ईएमआई शुरू करने के लिए कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।
बीर सिंह ने बिना किसी संदेह के अपनी क्रेडिट कार्ड डिटेल्स उसे बता दीं। इसके बाद कॉलर ने उनसे वन टाइम पासवर्ड मांगा, जिसे बताते ही कुछ ही मिनटों में उनके कार्ड से दो बार ट्रांजेक्शन हो गए। ठगों ने दो बार में ₹25,517 उनके क्रेडिट कार्ड से निकाल लिए।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




