देशभक्ति के रंग में डूबी मिलेनियम सिटी, जगह-जगह फहराया तिरंगा
गुरुग्राम में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। मानेसर, सोहना और बादशाहपुर में विधायक ने तिरंगा फहराया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने भाग लिया और तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। आईपीएस चारू...

गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पूरा शहर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। गणतंत्र दिवस पर मानेसर, सोहना, बादहशाहपुर में भी उप मंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां मानेसर में विधायक मुकेश शर्मा, बादशाहपुर में रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मणदास और सोहना में विधायक तेजपाल तंवर ने तिरंगा फहराया। इसके अलावा विभिन्न आरडब्ल्यूए द्वारा सेक्टर और सोसायटियों में भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर में कई जगहों पर तिरंगा यात्रा भी स्कूलों द्वारा और एंबुलेंस यूनियन द्वारा शहर में निकाली गई। शहर में गणतंत्र दिवस को लेकर आयोजित किए कार्यक्रमों को लेकर रिपोर्ट:- गुरुग्राम। जिला स्तर के अलावा उपमंडल स्तर पर भी गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और पुलिस व एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया। बादशाहपुर के सेक्टर-43 स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय परिसर में रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। सोहना के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में विधायक तेजपाल तंवर ने तिरंगा झंडा फहराया और शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पटौदी अनाज मंडी में आयोजित हुए गणतंत्र दिवस समारोह में विधायक बिमला चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्चपास्ट का निरीक्षण किया। मानेसर के नखडोला स्टेडियम परिसर में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने तिरंगा झंडा फहराया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इन कार्यक्रमों में सराहनीय सेवाएं दे रहे उपमंडल प्रशासन के कर्मचारियों, खिलाडिय़ों व समाजसेवी नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। उपमंडल स्तरीय समारेाह में बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चौकसे, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, सोहना के एसडीएम होशियार सिंह, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, तहसीलदार नवनीत कौर, मार्केट कमेटी सचिव सुनीता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
- मौलिक अधिकारों का रक्षक है संविधान: चारू बाली आईपीएस
रैकरूट प्रशिक्षण केंद्र भोंडसी में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूम-धाम से मनाया गया। इस समारोह में आईपीएस चारू बाली अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस परिसर भोंडसी मुख्य अतिथि रही। चारू बाली ने ध्वज फहराने के बाद परेड़ द्वारा सलामी ली। उन्होंने परेड़ को संबोधित करते हुए कहा की आज हमने गणतंत्र के रूप में स्थापित हुए 75 वर्ष पुरे हो चुके हैं। विभिन्न कठिनाइयों का सामना करते हुए देश प्रगति के नित नए कीर्तिमान गढ़ रहा हैं। भारत का संविधान एक कानून न होकर देश की आत्मा हैं। संविधान यह सुनिश्चित करता हैं कि प्रत्येक नागरिक को धार्मिक, सांस्कृतिक व कार्य के समान अवसर प्राप्त हों। धर्म, जाति, भाषा, संप्रदाय के आधार पर नागरिकों में यदि असमानता का समावेश होता है तो भारत का संविधान उनके मौलिक अधिकारों की रक्षा दृढ़ता से करता है। मुख्य अतिथि ने परेड़ का निरीक्षण किया। परेड़ कमांडर उप-निरीक्षक विक्रम सिंह की अगुवानी में पुलिस की 6 कम्पनियों ने सलामी मंच से मुख्य अतिथि का अभिवादन करते हुए शानदार मार्च पास्ट किया।
- केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल हुआ भव्य आयोजन
सोहना रोड स्थित केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल ने 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर स्कूल में ध्वजारोहण और विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। छात्रों ने देशभक्ति से प्रेरित नृत्य, नाटक और कविताएं प्रस्तुत कीं, जिन्होंने भारत की समृद्ध संस्कृति और विविधता को जीवंत किया।
- गुरुग्राम विवि में एनसीसी कैडेट्स ने किया मार्च पास्ट
गुरुग्राम विवि में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव कुमार ने सेक्टर-87 के परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और सुरक्षा कर्मियों, एनएसएस, एनसीसी, स्पोर्ट्स, वाईआरसी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में खेल, एनएसएस,एनसीसी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कुलसचिव डॉ राजीव कुमार ने समारोह में भाग ले रहे शिक्षक, कर्मचारियों, छात्रों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि 26 जनवरी का दिन सिर्फ एक तारीख नहीं है, बल्कि यह उस संघर्ष, साहस और समर्पण का प्रतीक है, जिसने हमें एक गणराज्य बनने का गौरव दिया।
- पूर्वांचल जन कल्याण ने फहराया तिरंगा
पूर्वांचल जन कल्याण संघ मारुति कुंज के तत्वाधान में नवनिर्मित पूर्वांचल भवन पर पिछले साल की भांति इस साल भी ध्वजारोहण किया गया। संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार ने अन्य वरिष्ठ सदस्यों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया। ध्वाजारोहण के उपरांत अध्यक्ष विनोद कुमार, संरक्षक ताराचन्द तिवारी, महासचिव एसपी साह, समाज सेवी जगदीश नागपाल, नरेश प्रधान आदि समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया। संबोधन के दौरान विनोद कुमार ने संस्था की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
- ब्रिस्क लुंबिनी सोसायटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ब्रिस्क लुंबिनी सोसायटी सेक्टर-109 में गणतंत्र दिवस धूम-धाम से मनाया गया। स्थानीय निवासियों ने सामाजिक कार्यकर्ता गौरी सरीन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। बच्चों ने गीत संगीत और डांस का प्रोग्राम किया। गौरी ने लोगो को समाज से जुड़कर समाज के लिए काम करने का आह्वान किया। स्वच्छता और कचरा प्रबंधन पर चर्चा हुई। इसके बाद लोगों ने देशभक्ति गानों पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
- पेंटिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-3, 5 और 6 की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन सेक्टर-5 सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। भाजपा हरियाणा एनजीओ सेल की स्टेट कोऑर्डिनेटर, अनीता लूथरा अग्रवाल मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय धवज फहराया। बच्चों के लिए पेंटिंग व डांस व देशभक्ती के गीतों की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ और विजेता बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए।
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से जीएवी पब्लिक स्कूल के सहयोग से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। दिनेश वशिष्ठ ने बताया कि ध्वजारोहण में सुखबीर सिंह एसएचओ सेक्टर-5 भी शामिल हुए और उन्हें सम्मानित भी किया गया और साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।