फ्लैट निर्माण में देरी पर आशियारा सोसाइटी निवासियों ने प्रदर्शन किया
गुरुग्राम के सेक्टर-37सी में रेणुका आशियारा सोसाइटी के फ्लैट निर्माण में देरी को लेकर खरीदारों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बिल्डर ने निर्माण की गति नहीं बढ़ाई है, जबकि 2018 में बुकिंग शुरू हुई...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-37सी स्थित रेणुका आशियारा सोसाइटी के फ्लैट निर्माण में देरी को लेकर खरीदारों ने निर्माणाधीन स्थल के बाहर रविवार शाम को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिल्डर की तरफ से निर्माण की रफ्तार को नहीं बढ़ाया जा रहा है। निर्माणाधीन स्थल पर नाममात्र मजदूर है। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग और हरियाणा रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। प्रदर्शनकारी गौतम मैती, संजीव सैनी, भूपेंद्र कुमार ने बताया कि साल 2018 में फ्लैट की बुकिंग शुरू हुई थी। 992 फ्लैट का कब्जा साल 2023 तक मिल जाना चाहिए था, लेकिन 80 प्रतिशत निर्माण हुआ है।
निर्माण बहुत धीमी गति से चल रहा है। इसको लेकर सीएम विंडो, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के वरिष्ठ नगर योजनाकार कार्यालय, हरेरा अध्यक्ष कार्यालय में शिकायत दे चुके हैं, लेकिन इनकी तरफ से बिल्डर पर किसी तरह की सख्ती नहीं बरती जा रही है। इन अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते अब बिल्डर ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। निर्माणाधीन स्थल पर नाममात्र मजदूर लगाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ परिवार ऐसे हैं, जो बैंक की ईएमआई भी दे रहे हैं और किराये की अदायगी भी कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें दोहरी मार पड़ रही है। फ्लैट का कब्जा मिलने के बाद कम से कम उनका किराया तो बंद हो जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि 100 प्रतिशत राशि फ्लैट की एवज में दी जा चुकी है। प्रदर्शनकारी अमित गुप्ता, अरविंद पटेल, हेमंत, रोशन, द्विवेश तिवारी, विनय बाजपाई, अनुज कुमार आदि ने बताया कि निर्माण में यदि जल्द तेजी नहीं लाई जाती है तो हरेरा और नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अधिकारियों के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




