ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामकुत्ते को चोरी करने वाले नौकर को भेजा भोंडसी जेल

कुत्ते को चोरी करने वाले नौकर को भेजा भोंडसी जेल

छह माह के लेब्राडोर कुते (शक्ति) को लेकर फरार आरोपी नौकर को पुलिस ने बुधवार की रात करीब नौ बजे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कुत्ते को उसके मालिक को सौंप दिया है। दूसरी ओर आरोपी नौकर को...

कुत्ते को चोरी करने वाले नौकर को भेजा भोंडसी जेल
Center,DelhiThu, 01 Jun 2017 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

छह माह के लेब्राडोर कुते (शक्ति) को लेकर फरार आरोपी नौकर को पुलिस ने बुधवार की रात करीब नौ बजे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कुत्ते को उसके मालिक को सौंप दिया है। दूसरी ओर आरोपी नौकर को कोर्ट में पेश किया,जहां से उसे कोर्ट ने भोंडसी जेल भेज दिया है। जांच अधिकारी एएसआई बलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी दिल्ली के कोटला में एक जानकार के कमरे में लेकर छिपा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कुत्ते को अपने कब्जे में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका 12 हजार रुपये मालिक के पास बकाया है। जिस पर पुलिस ने मालिक से उसकी वेतन की जानकारी मांगी। जिसमें पुलिस को पीड़ित ने आरोपी को दिए गए पैसे की पूरी जानकारी दी। जिसमें उसे हर माह आठ हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी दिनेश गौतम कुछ सनकी है। बलजीत ने बताया कि कुछ माह पहले कुत्ते के मालिक ने कहा था कि उसकी वेतन दो हजार बढ़ा दिया जाएगा। इसी बात को मानकर उसने मालिक पर छह माह का 12 हजार रुपये बकाया मान लिया था। बकाया 12 हजार को ब्याज समेत मांग रहा था और पैसे न मिलने पर 29 मई को कुत्ता लेकर फरार हो गया था। पूछताछ के बाद उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश कर भोंडसी जेल भेज दिया गया। दूसरी ओर पीड़ित ने कुत्ते का मेडिकल जांच भी कराया। नेपाल निवासी दिनेश एक साल से घरेलू नौकर का काम कर रहा था कुत्ते की मालकिन संजना जॉन सुशांतलोक फेज एक में रहती है। उनके यहां पर नेपाल निवासी दिनेश गौतम करीब एक साल से घरेलू नौकर का काम करता था। चालक हाजीपुर बिहार निवासी निखिल विनय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 29 मई की शाम को दिनेश गौतम और कुत्ते शक्ति को लेकर निर्माण कंट्री क्लब स्थित डॉक्टर को देखाने के लिए रात आठ बजे गए थे। इसी दौरान आरोपी कुत्ते को लेकर फरार हो गया था। आरोपी वाट्सएप पर कुत्ता छोड़ने के एवज में 40 हजार रुपये मांग रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें