Gurgaon Metro Expansion Two New Routes Planned with DPR Tender Participation मिलेनियम सिटी में दो नए रूटों पर मेट्रो दौड़ाने की तैयारी, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurgaon Metro Expansion Two New Routes Planned with DPR Tender Participation

मिलेनियम सिटी में दो नए रूटों पर मेट्रो दौड़ाने की तैयारी

गुरुग्राम में मेट्रो के दो नए रूट के लिए डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। एचएमआरटीसी ने टेंडर आमंत्रित किया था जिसमें राइट्स लिमिटेड ने भाग लिया। भौंडसी से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन और गोल्फ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 11 Sep 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
मिलेनियम सिटी में दो नए रूटों पर मेट्रो दौड़ाने की तैयारी

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में मेट्रो के दो नए रूट की डीपीआर बनाने की तैयारी की जा रही है। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एचएमआरटीसी) की तरफ से इन रूट की डीपीआर तैयार करने के लिए आमंत्रित टेंडर में सिर्फ एक कंपनी ने हिस्सा लिया है। इसकी तकनीकी और वित्तीय बिड को खोला जा चुका है। माना जा रहा है कि इस कंपनी को यह टेंडर आवंटित किया जाएगा। एचएमआरटीसी की गुरुग्राम-सोहना हाइवे स्थित गांव भौंडसी से सुभाष चौक, राजीव चौक, सदर बाजार होते हुए गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक मेट्रो लाइन बिछाने की योजना है। 17.09 किमी लंबी इस मेट्रो लाइन के लिए दो महीने पहले टेंडर आमंत्रित किए गए थे।

एक सितंबर को इस टेंडर के तहत तकनीकी बिड को खोला गया। इस डीपीआर को तैयार करने के लिए राइट्स लिमिटेड ने आवेदन किया है। इसकी वित्तीय बिड को खोला जा चुका है। ऐसे में इस कंपनी को डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसके अलावा एचएमआरटीसी ने 13.6 किमी लंबी गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से हांगकांग बाजार, आरडी सिटी, मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से होते हुए सेक्टर-पांच तक मेट्रो लाइन बिछाने की योजना है। इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए भी सिर्फ राइट्स ने आवेदन किया है। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो और दिल्ली मेट्रो से जुड़ेगी भौंडसी से रेलवे स्टेशन की तरफ प्रस्तावित मेट्रो, ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो से सुभाष चौक और सेक्टर-पांच के समीप मिलेगी। ऐसे में इन दोनों जगहों पर इंटरचेंज स्टेशन का निर्माण होगा। इस हिसाब से ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का स्टेशन इन दोनों जगह पर तैयार किया जाएगा। इस तरह गोलफ कोर्स एक्सटेंशन रोड से मिलेनियम सिटी सेंटर होते हुए सेक्टर-पांच तक प्रस्तावित मेट्रो का इंटरचेंज ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो और दिल्ली मेट्रो के साथ मिलेनियम सिटी सेंटर पर होगा। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो को इस इंटरचेंज के मुताबिक तैयार किया जाएगा। सेक्टर-पांच के समीप भी ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो और इस नए रूट की मेट्रो योजना के तहत इंटरचेंज बनेगा। चार महीने बाद शुरू होगा मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत दिल्ली मेट्रो के मौजूदा मिलेनियम सिटी सेंटर के सामने फोर्टिस अस्पताल के बाहर हरित क्षेत्र में मेट्रो स्टेशन का निर्माण होगा। चार महीने के बाद मेट्रो स्टेशन के निर्माण को शुरू किया जाएगा। मेट्रो के पिलर का पहले निर्माण किया जाएगा। इसके लिए आठ मीटर जमीन की आवश्यकता जीएमआरएल को है। ताज होटल से लेकर कन्हेई मोड़ तक मेट्रो सर्विस लेन या साइकल ट्रैक में आएगी। इसके बाद सुभाष चौक तक डिवाइडर में मेट्रो का निर्माण किया जाएगा। मेट्रो की पाइलिंग मशीन की बैटरी चोरी गुरुग्राम। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण को लेकर सूरत से गुरुग्राम पहुंचीं पाइलिंग मशीन की बैटरी को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। यह घटना दो सितंबर रात की है। पांच सितंबर को भूमि पूजन में केंद्रीय आवासन मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शामिल होना था। ऐसे में आनन-फानन में नई बैटरी खरीदी गई। मौजूदा समय में इस पाइलिंग मशीन की सुरक्षा के तहत दिन के समय इसका ऑपरेटर मौके पर रहता है। रात के समय सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।