ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामग्राम पंचायतें 20 लाख रुपये तक के विकास कार्य करा सकेगी-

ग्राम पंचायतें 20 लाख रुपये तक के विकास कार्य करा सकेगी-

सड़क, गली और जरूरी काम पंचायतें बेहतर तरीके से करवा सकेंगीं। इसके लिए सरकार पंचायत स्तर पर विकास कार्यों पर खर्च करने की सीमा दस लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने जा रही है। इसके अलावा प्रत्येक...

ग्राम पंचायतें 20 लाख रुपये तक के विकास कार्य करा सकेगी-
Center,DelhiSun, 04 Jun 2017 07:38 PM
ऐप पर पढ़ें

सड़क, गली और जरूरी काम पंचायतें बेहतर तरीके से करवा सकेंगीं। इसके लिए सरकार पंचायत स्तर पर विकास कार्यों पर खर्च करने की सीमा दस लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने जा रही है। इसके अलावा प्रत्येक पंचायत का संचालन करने के लिए तीन लाख रुपये सरकार अलग से देगी। प्रदेश सरकार गांवों के विकास को लेकर कई योजनाएं चला रही हैं। इसमें प्रत्येक गांव को स्मार्ट गांव बनाने के लिए सक्षम और समर्थ बनाने की है। साथ ही हर गांव में कचरा प्रबंधन के प्रोजेक्ट लगाए जा रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक गांव में एक करोड़ रुपये, ब्लॉक समिति को ढाई करोड़, जिला परिषद को दस करोड़ रुपये की राशि से विकास कार्य करवाएं जाएं। हरियाणा के कृषि मंत्री के अनुसार सरकार गांव में शहरों की तर्ज पर सुविधाएं देने का काम कर रही है। सरकार का प्रयास रहेगा कि प्रत्येक गांव को आदर्श गांव बनाने के साथ-साथ सुविधानुसार स्टार की श्रेणी में भी रखा जाए। जिस गांव में बेटियां बेटों के बराबर होंगी, स्वच्छ गांव होगा, 24 घंटे बिजली होगी, गांव के बच्चे स्कूल में जाएंगे, सीसीटीवी कैमरे और वाईफाई जैसी सुविधा होगी, उस गांव को सात स्टार की श्रेणी में रखा जाएगा। इस गांव की सूची को भी वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। प्रत्येक गांव में ग्राम गौरव पट्ट लगाने की योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। गौरव पट्ट पर गांव के शहीद, खिलाड़ी, दानवीर और प्रख्यात व्यक्ति का नाम अंकित किया जाएगा। ताकि इस गौरव पट्ट से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें