Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGovernment Mustard Procurement Starts on March 15 in Sohna Market

अनाज मंडी में 15 मार्च से शुरू होगी सरसों की खरीद

सोहना की अनाज मंडी में 15 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद शुरू होगी। मार्केट कमेटी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंडी में अतिक्रमण हटाया जाएगा और किसानों के लिए पेयजल, हाई मास्क व स्ट्रीट लाइट की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 11 March 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
अनाज मंडी में 15 मार्च से शुरू होगी सरसों की खरीद

सोहना, संवाददाता। स्थानीय अनाज मंडी में 15 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद शुरू होगी। मार्केट कमेटी ने सरसों की सरकारी खरीद में सहयोग देने के लिए कमर कस ली है। खरीद शुरू होने से पहले मंडी परिसर में से अतिक्रमण का सफाया होगा। इसको लेकर प्रशासन अपनी तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश की सभी मंडियों में 15 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद शुरू होगी। स्थानीय अनाज मंडी में मार्केट कमेटी ने सरसों की सरकारी खरीद में सरकार का सहयोग करने के लिए पूरी तैयारियां कर ली है। अनाज मंडी परिसर में किसानों को पेयजल की सुविधा से लेकर हाई मास्क व स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त कर दिया है, ताकि अनाज मंडी रात के समय में भी दुधिया रोशनी से जगमग रह सके। किसान और आढ़तियों की सुविधा के लिए टीनशैड और अन्य फड़ों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा, ताकि किसान अपनी फसल का मौसम खराब होने पर टीनशैड के नीचे ढेरियां लगाकर बेच सकें। वहीं आढ़तियों को भी मौसम खराब होने पर सरसों की खरीद में किसी प्रकार की बाधा नहीं आए।

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा पंजीकरण

मार्केट कमेटी प्रशासन ने मंडी के मुख्य द्वार पर सरसों का पंजीकरण करने के लिए टीम को बैठा दिया है। इसी द्वार पर सीसीटीवी कैमरें लगाएं गए हैं। ताकि किसान जिस वाहन में भी अपनी फसल को लेकर आएगा। उसका पंजीकरण सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पंजीकरण हो सकेगा। यदि कोई किसान बिना पंजीकरण कराएं अपनी फसल को बिक्री के लिए लेकर जाता है। उसकी सरसों को बिना पंजीकरण कराए सरकारी खाते में खरीदा नहीं जाएगा।

चौकीदार रखने की दी हिदायतें

मार्केट कमेटी प्रशासन ने स्थानीय आढ़तियों को रात के समय में किसान द्वारा लाई जाने वाली व सरकारी खाते में खरीदे जाने वाली सरसों का उठाव होने तक सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दे दिए हैं। आढ़ती स्वयं रात के समय में अपना चौकीदार छोड़ें। फसल खरीद के दिनों में स्थानीय मंडी में भरे बारदानें की चोरियां होने की आशंकाएं अधिक बढ़ जाती है।

उनके पास एक ही चौकीदार होने के कारण रात के समय में कार्यालय में रहेगा। सरसों की खरीद के लिए कर्मचारी और अधिकारियों की कमियों को दूर लिया जाएगा। जिसके लिए उच्चाधिकारियों को लिखित में भेजा जा चुका है। फसल बिक्री के दौरान किसान व आढ़तियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

-सुनीता देवी, सचिव, मार्केट कमेटी, सेाहना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें