ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामकपड़े और जूट से बना थैला लेकर दुकानों पर जाएं

कपड़े और जूट से बना थैला लेकर दुकानों पर जाएं

नगर निगम ने स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सेक्टर-31 मार्केट, जैना मार्केट चक्करपुर, हरिजन कॉलोनी तथा क्वीन्स प्लाजा मार्केट के...

कपड़े और जूट से बना थैला लेकर दुकानों पर जाएं
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवThu, 29 Oct 2020 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम ने स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सेक्टर-31 मार्केट, जैना मार्केट चक्करपुर, हरिजन कॉलोनी तथा क्वीन्स प्लाजा मार्केट के दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर कुलदीप सिंह, जोन-3 क्षेत्र के सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, जोन-4 क्षेत्र के सफाई निरीक्षक हरीश मेहता ने दुकानदारों को समझाया कि वह पॉलीथिन का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें। अपने यहां आने वाले ग्राहकों को समझाएं कि वे अपने साथ कपड़े या जूट से बना हुआ थैला लेकर आएं।

इसके साथ ही मार्केट को स्वच्छ बनाए रखने के लिए इधर-उधर कूड़ा न डालें। दुकानों के बाहर दो डस्टबिन रखें, जिनमें एक में गीला तथा दूसरे में सूखा कूड़ा अलग-अलग रखा जाए। जब भी कचरा उठाने वाली गाड़ी आए, तो कचरा गाड़ी में ही कचरा डालें। इधर-उधर कचरा फैलाने से मार्केट गंदी दिखाई देगी, जिससे मार्केट में आने वाले ग्राहक भी कम ही मार्केट में आएंगे। इसका दुकानदारों को ही नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि दुकानदार एक जागरूक नागरिक की भूमिका निभाएं तथा अपने यहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस मौके पर सह सफाई निरीक्षक गौरव कुमार, फील्ड सुपरवाइजर संदीप, श्रीकांत, देवेन्द्र कुमार, योगेश समेत मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

चौथी बार कुलदीप बने स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर

गुरुग्राम निवासी एवं बुलंद आवाज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह को नगर निगम में लगातार चौथी बार स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। कुलदीप पिछले 4 स्वच्छ सर्वेक्षणों में वालंटियर तौर पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने निगम द्वारा 2019 में आयोजित महास्वच्छता मैराथन के दौरान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस महास्वच्छता मैराथन में निगम का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड तथा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में सबसे लंबे समय तक चलने वाली स्वच्छता मैराथन के लिए दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें