ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामकुलगाम में शहीद हुए दीपक कुमार की सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि

कुलगाम में शहीद हुए दीपक कुमार की सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि

रेवाड़ी। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम क्षेत्र में बुधवार को आतंकियों द्वारा आईईडी से किए...

कुलगाम में शहीद हुए दीपक कुमार की सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवSat, 30 Jan 2021 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

रेवाड़ी। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम क्षेत्र में बुधवार को आतंकियों द्वारा आईईडी से किए हमले में शहीद हुए गांव जुड्डी निवासी जांबाज सैनिक शहीद दीपक कुमार यादव की शुक्रवार को सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि कर दी गई। मंत्री डॉ. बनवारी लाल इस अंत्येष्टि में शामिल हुए और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पितकी। 83 आर्म्ड सेना के जवानों और हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने शस्त्र झुकाकर शहीद को सलामी दी। शहीद का पार्थिव शरीर लेकर सेना का वाहन शुक्रवार को जैसे ही गांव पहुंचा तो हर कोई अपने सपूत को देखने उमड़ पड़ा। इस दौरान हर किसी की आंखें नम हो गई और उन्होंने जब तक सूरज चांद रहेगा दीपक तेरा नाम रहेगा, भारत माता की जय जैसे गगनभेदी उद्घोष किए।

वर्ष 2005 में आर्मड रेजिमेंट में हुए थे भर्ती

गांव जुड्डी निवासी दीपक कुमार जून 2005 को 12 आर्म्ड रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। वह वर्तमान समय में कश्मीर में 24 आरआर बटालियन में तैनात थे। शव के साथ आए 12 आर्म्ड रेजिमेंट के कै. मयंक सरदालिया ने बताया कि दीपक कुमार एक निर्भीक और बहादुर जवान थे। बुधवार को कुलगाम में जब सुरक्षाबलों का दस्ता शम्सीपोरा इलाके में गश्त कर रहा था, तब घात लगाए बैठे आतंकवादियों द्वारा आईईडी से विस्फोट कर दिया गया। जिसमें दीपक कुमार शहीद हो गए, जबकि अन्य तीन जवान घायल हो गए थे।

शहीद का बलिदन व्यर्थ नहीं जाएगा : डॉ. बनवारी लाल

मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि शहीद दीपक कुमार का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने शहीद के बेटे रोहण कुमार व परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव पास किए जाने के बाद शहीद दीपक के नाम से खेल स्टेडियम का नामकरण कर दिया जाएगा। अंत्येष्टि में जिला प्रशासन की ओर से बावल के एसडीएम मनोज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष हुकम चंद यादव, पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव, पूर्व मंत्री जगदीश यादव, उप-जिला प्रमुख जगफूल यादव, जिला सैनिक बोर्ड की सचिव कर्नल सरिता यादव, डीएसपी महेंद्र सिंह, एसएचओ शिवचरण, तहसीलदार जितेंद्र कुमार, नाहड़ के नायब तहसीलदार अस्तित्व पाराशर मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें