Friend s Office Theft 3 52 Lakhs Stolen in Gurugram ऑफिस की अलमारी तोडक़र 3.52 लाख रुपए चुराए, नामजद केस दर्ज, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsFriend s Office Theft 3 52 Lakhs Stolen in Gurugram

ऑफिस की अलमारी तोडक़र 3.52 लाख रुपए चुराए, नामजद केस दर्ज

गुरुग्राम में एक युवक ने अपने दोस्त के कार्यालय में पैसे रखे थे, लेकिन अगले दिन अलमारी तोड़कर 3.52 लाख रुपए चोरी कर लिए गए। खुशीराम ने अपने दोस्त जितेंद्र को पैसे रखने के लिए दिए थे। पुलिस ने मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 30 Dec 2024 11:14 PM
share Share
Follow Us on
ऑफिस की अलमारी तोडक़र 3.52 लाख रुपए चुराए, नामजद केस दर्ज

गुरुग्राम। एक दोस्त के कार्यालय में रुपए रखना युवक को भारी पड़ गया। चोर दूसरे दिन ही उसके ऑफिस की अलमारी को तोडक़र 3.52 हजार रुपए चोरी कर लिए। इस संबंध में शिकायतकर्ता ने नामजद मामला दर्ज बजघेडा थाने में कराया है। मूलरूप से भिवानी के खुशीराम ने बताया कि वह गत 25 दिसंबर को अपने दोस्त जितेंद्र उर्फ विक्की के डांगरिया पैकर्स एंड मूवर्स न्यू पालम विहार के पास आया था। खुशीराम ने एक लाख रुपए जितेंद्र को रखने के लिए दिए। जिसे जितेंद्र ने अलमारी में रखने के लिए रिषभ को दे दिए। दूसरे दिन खुशीराम ने तीन लाख रुपए नागेश को रखने के लिए और दिए। जिनको भी रिषभ ने अलमारी में रख दिया। अलमारी में और भी रुपए रखे थे। इसके बाद खुशीराम व जितेंद्र घर आ गए। वहीं 27 दिसंबर को नागेश ने बताया कि ऑफिस की अलमारी तोडक़र किसी ने रुपए चोरी कर लिए हैं। जब खुशीराम व उसके दोस्त जितेंद्र ऑफिस पहुंचे तो अलमारी में रखे रुपए में से 3 लाख 52 हजार 500 रुपए गायब मिले। खुशीराम व जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि यह रकम रिषभ ने ही चोरी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।