Fraudsters Scam Woman of 3 51 Lakhs in Gurugram by Threatening with Money Laundering धन सोधन का भय दिखाकर महिला से 3.51 लाख ठगे, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsFraudsters Scam Woman of 3 51 Lakhs in Gurugram by Threatening with Money Laundering

धन सोधन का भय दिखाकर महिला से 3.51 लाख ठगे

गुरुग्राम में एक महिला प्रेरणा मलिक से जालसाजों ने 3.51 लाख रुपए ठग लिए। महिला को एक अज्ञात कॉल आई, जिसमें कहा गया कि उसके नाम का उपयोग अवैध सामग्री के लिए किया गया है। डर के कारण उसने ठगों के बताए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 30 Dec 2024 11:06 PM
share Share
Follow Us on
धन सोधन का भय दिखाकर महिला से 3.51 लाख ठगे

गुरुग्राम। जालसाजों ने धन सोधन का भय दिखाकर महिला से 3.51 लाख रुपए ठग लिए गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने साइबर थाना पूर्व में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। मूलरूप से उत्तरप्रदेश मुजफ्फरनगर निवासी प्रेरणा मलिक ने कहा कि वह गुरुग्राम के सेक्टर-56 स्थित केंद्रीय विहार में रहती है। उसके पास बीती 8 नवंबर की दोपहर को एक अज्ञात कॉल आई। जिसमें कॉल करने वाले फेडेक्स कूरियर सर्विस से बताया और कहा कि उनके कूरियर को वापस कर दिया गया है। जिसमें अवैध सामग्री और ड्रग्स आदि होना बताया गया। प्रेरणा ने अपना कूरियर होने के लिए मना किया तो उसे बताया गया कि उसकी आईडी का किसी ने गलत इस्तेमाल किया है। युवक ने प्रेरणा को शिकायत दर्ज करने के लिए इस कॉल को साइबर क्राइम सेल के लिए ट्रांसफर कर दिया गया। जिसके बाद प्रेरणा को स्कॉइप ऐप इंस्टाल करने को कहा गया। इस कॉल में प्रेरणा को कुछ साइबर क्राइम अधिकारियों के पहचान पत्र दिखाए गए। जिसमें उसे बताया गया कि उसके बैंक खाते का इस्तेमाल धन सोधन में किया गया है। इसकी लिए वे उसके बैंक खाते की जांच करेंगे। प्रेरणा को उसके बैंक खाते से प्री-अप्रूव्ड लोन दो अकाउंट में देने के लिए कहा गया। जिसके लिए उन्होंने कहा कि वे इन अकाउंट की जांच करेंगे। डर के चलते प्रेरणा ने उनके द्वारा दिए गए दो अकाउंट में दो लाख व 1 लाख 51 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। यह बात जब प्रेरणा ने अपने पति अमित को बताई तो उसे अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।