ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामजमीन पर बैठकर ऑक्सीजन लेने को मजबूर

जमीन पर बैठकर ऑक्सीजन लेने को मजबूर

गुरुग्राम। सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में मरीजों को बेड तक नसीब नहीं हो रहे हैं।...

जमीन पर बैठकर ऑक्सीजन लेने को मजबूर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवTue, 27 Apr 2021 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में मरीजों को बेड तक नसीब नहीं हो रहे हैं। अपनी जान बचाने के लिए अब मरीज जमीन पर बैठकर ऑक्सीजन लेने को मजबूर हो गए हैं। बेड और ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी के चलते मरीजों को अब जमीन पर या स्ट्रेचर पर लेटाकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के जरिये सांसें दी जा रही हैं। मंगलवार को नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के अंदर और बाहर आधा दर्जन के करीब मरीज जमीन पर, स्ट्रेचर पर, व्हीलचेयर पर बैठ अपनी सांसों को चलता रखने की जद्दोजहद करते दिखे।

जमीन पर और स्ट्रेचर पर बैठे मरीजों के चेहरे पर लाचारी साफ नजर आ रही थी। उन्हें सिर्फ इसी चीज की चिंता थी कि बस उनकी जान बच जाए। मरीज यह भूल चुके थे, कि वह कहां बैठे हैं और किस हाल में हैं। नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में करीब दस बेड की ही व्यवस्था, लेकिन यह मरीजों की बढ़ती संख्या के आगे कम पड़ रहे हैं। इमरजेंसी में एम बेड पर दो से तीन मरीजों को लेटाकर भी उपचार दिया जा रहा है। जिससे कि उनकी जांच बच सके। मरीजों के परिजन अस्पताल प्रबंधन को इमरजेंसी में बेड बढ़ाने के लिए बोल चुके हैं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उनकी बात को अनसुना कर दिया और अभी तक बेड की कोई अतिरिक्त व्यवस्था इमरजेंसी में नहीं की है। ऐसे में अब सभी बेड भर जाने पर मरीज कभी वेटिंग एरिया में तो कभी जमीन पर बैठकर इलाज कराने पर मजबूर हो गए हैं।

मरीजों को गाड़ियों में ही देख रहे चिकित्सक:

नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों को चिकित्सक पहले उनकी गाड़ियों और एंबुलेंस में ही देख रहे हैं। यदि मरीज की हालत गंभीर दिखती है, तो उसे वहं प्राथमिक उपचार देकर रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया जाता है। वहीं हालात स्थिर दिखने पर उन्हें अस्पताल के अंदर ले जाकर वेटिंग एरिया में अन्य मरीजों के साथ बेड पर जगह दी जा रही है। सुविधाओं और संसाधनों के अभाव में अभी भी गंभीर मरीजों का जिले के नागरिक अस्पताल में उपचार नहीं हो पा रहा है। उन्हें दूसरे अस्पतालों के चक्कर लगान पड़ रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें