ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामलाखों रुपये देने पर भी नहीं मिला फ्लैट

लाखों रुपये देने पर भी नहीं मिला फ्लैट

गुरुग्राम। महिला डॉक्टर को फ्लैट बुक करवाना मंहगा पड़ गया। बिल्डर ने महिला से...

लाखों रुपये देने पर भी नहीं मिला फ्लैट
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवThu, 18 Nov 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। महिला डॉक्टर को फ्लैट बुक करवाना मंहगा पड़ गया। बिल्डर ने महिला से लाखों रुपये लेने के बाद भी फ्लैट नहीं दिया। बिल्डर द्वारा रुपये भी वापस नहीं दिए गए। ऐसे में परेशान महिला डॉक्टर ने शिकायत हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से की है। उसके बाद पुलिस ने बुधवार बादशाहपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला डॉक्टर विभा छाबड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रही हैं। नवंबर 2016 में बिल्डर के एक प्रतिनिधि ने उससे संपर्क किया था। प्रोजेक्ट की जानकारी लेने के बाद उन्होंने बिल्डर के सेक्टर 68, गुरुग्राम में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट में फ्लैट की बुकिंग कराई थी। बिल्डर ने तीन साल के भीतर फ्लैट तैयार कर कब्जा देने का आश्वासन दिया था। फ्लैट की खरीद के लिए 63 लाख में से 49 लाख रुपए का लोन पीएनबी हाउसिंग से लिया था। जिसकी आज तक किश्त भर रहे हैं। बिल्डर ने आज तक फ्लैट का निर्माण तक शुरू नहीं किया गया है। रुपए वापस मांगने पर बिल्डर आनाकानी कर रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें