ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामगुम हुए सौ मोबाइल ढूंढकर लोगों को सौंपे

गुम हुए सौ मोबाइल ढूंढकर लोगों को सौंपे

गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार को शहरवासियों के गुम हुए सौ मोबाइलों की तलाश कर डीसीपी मुख्यालय आस्था मोदी ने लोगों को सौंपे। गुम हुए फोन को पाकर लोगों...

गुम हुए सौ मोबाइल ढूंढकर लोगों को सौंपे
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवThu, 28 Jan 2021 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार को शहरवासियों के गुम हुए सौ मोबाइलों की तलाश कर डीसीपी मुख्यालय आस्था मोदी ने लोगों को सौंपे। गुम हुए फोन को पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। अब तक पुलिस एक हजार से भी ज्यादा लोगों के फोन तलाश कर सौंप चुकी है। बुधवार को आस्था मोदी ने अपने कार्यालय में लोगों के गुम हुए फोन को सौंपा । फोन पाकर लोगों ने पुलिस का धन्यवाद किया। डीसीपी मुख्यालय आस्था मोदी ने कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति के लिए मोबाईल फोन जरुरी वस्तु बन गया है, क्योंकि अकेले मोबाईल के माध्यम से विभिन्न काम आसानी से जल्दी हो जाते है। लोग अब अपना सारा रिकोर्ड, फ़ोटो, बैंक डिटेल व जानकारियां मोबाईल में ही सुरक्षित करके रखते है। उन्होंने कहा कि एक छोटी शुरुआत है लेकिन इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। गुरुग्राम पुलिस द्वारा मोबाइल ढूंढ़ने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। भविष्य में कोशिश यह रहेगी कि प्रत्येक सप्ताह में बरामद हुए फोन को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने उपरांत उसी सप्ताह फोन के मालिक को दिया जाए। किसी को कोई फोन मिल जाए तो उसे नजदीकी थाना में जमा करा दे अपने पास रखकर कानूनी झंझट में ना पड़ें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें