ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामफर्रुखनगर के सुधीर बने गुरुग्राम के टॉपर

फर्रुखनगर के सुधीर बने गुरुग्राम के टॉपर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में ग्रामीण आंचल के छात्रों ने एक बार फिर शहरी छात्रों को मात दी। खंड के गांव जमालपुर स्थित बाल कल्याण सीनियर सेकेंडरी स्कूल के...

फर्रुखनगर के सुधीर बने गुरुग्राम के टॉपर
Center,DelhiTue, 23 May 2017 07:54 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में ग्रामीण आंचल के छात्रों ने एक बार फिर शहरी छात्रों को मात दी। खंड के गांव जमालपुर स्थित बाल कल्याण सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र सुधीर पुत्र ओमबीर सिंह ने प्रदेश के टॉप दस की सूची में आठवां और जिला गुरुग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को मंगलवार को सम्मानित किया गया। मंगलवार को विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिले की मेरिट सूची में नाम दर्ज करवाने वाले छात्र-छात्रों ने पौधा रोपण करके किया। इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक राव हरी सिंह व प्रधानाचार्या सुधा यादव ने बताया कि उनके विद्यालय के 35 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी थी। उनमें सुधीर पुत्र ओमबीर ने 485, पायल पुत्री खजान सिंह ने 457, आयन पुत्र रविंद्र कुमार ने 447, रीतू पुत्री विक्रम सिंह ने 429, मनीष पुत्र योगेंद्र सिंह 409, प्रीति पुत्री अमीचंद ने 406 अंक लेकर मेरीट सूची में नाम दर्ज करवाया है। 18 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा है। जोनियावास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बताया उनके विद्यालय पर परीक्षा परिणाम 85.29 प्रतिशत रहा है। साहिल पुत्र धर्मपाल ने 417 व नवीन पुत्र सतीश ने 414 अंक लेकर मैरीट सूची में नाम दर्ज करवाया 34 में से 29 छात्रा परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। इस मौके पर राव अजीत सिंह, झाबर सिंह, रविंद्र यादव उर्फ राजू, अनूप कुमार, ओमबीर सिंह, सत्यप्रकाश, सत्यपाल सिंह, मनोज कुमार, ललीता, देविंद्र आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें