ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामराजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 18 नवंबर को होगा रोजगार मेले का आयोजन

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 18 नवंबर को होगा रोजगार मेले का आयोजन

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरूग्राम में 18 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में...

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 18 नवंबर को होगा रोजगार मेले का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवWed, 17 Nov 2021 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरूग्राम में 18 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में हरियाणा प्रदेश के सभी आईटीआई संस्थानों से पास आउट व्यक्ति भाग ले सकते हैं। आईटीआई गुरूग्राम के प्रधानाचार्य जयदीप सिंह कादयान ने बताया कि इस रोजगार मेले में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, रिको ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मुंजाल किरीउ इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, होरिजोन इंडस्ट्रीयल प्रोडक्टस प्राइवेट लिमिटेड, एसएसबी प्राइवेट लिमिटेड, डीजेएस प्रिंटर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनियों द्वारा आईटीआई पास छात्रों का अप्रेंटिस के तौर पर चयन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले सभी पास आउट व्यक्ति अपने सभी मूल प्रमाण पत्र व दस्तावेज साथ लेकर आएं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 0124-2300190, 9541920412,9468049342 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने पासआउट विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे इस रोजगार मेले में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए पहुंचे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें