गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि बच्चों में अच्छे संस्कारों का समावेश करना शिक्षकों का कर्तव्य है। इस कर्तव्य से शिक्षक कभी पीछे ना हटें। उनके ऊपर देश के सर्वांगीण विकास करने को शिक्षा देने की जिम्मेदारी है। यह बात उन्होंने शनिवार को यहां सेक्टर-12 स्थित श्री श्याम स्कूल की ओर से आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कही।
इस सम्मान समारोह में जहां विधायक सुधीर सिंगला ने विद्यालय व समाजसेवियों का आभार जताया, वहीं सभी को समाजहित में कार्य करते रहने को प्रेरित किया, उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने को शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा के माध्यम से ही देश, समाज का विकास संभव है। जहां शिक्षकों का कर्तव्य अच्छी शिक्षा देकर बच्चों को कामयाब बनाना है, वहीं अभिभावकों को भी चाहिए कि वह इसमें अपना भरपूर सहयोग दें। इस मौके पर भाजपा शीतला मंडल के अध्यक्ष प्रियवर्त कटारिया, पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, अमित गोयल, भगत कटारिया, नरेश सेधा, जुगल रैना, भानू प्रकाश, प्रधानाध्यापिका ऊषा रानी, सुरेंद्र शर्मा, डा. आजाद, नरेश कटारिया, अनुज मित्तल, सतीश कटारिया, शिवेष बबलू के साथ विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक, प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।